यूटिलिटी

Insurance Claim: इंश्योरेंस पॉलिसी का समय पर नहीं मिल रहा क्लेम तो न हों परेशान, यहां दर्ज कराएं शिकायत, होगी सुनवाई

आज के समय में हर कोई फाइनेंशियल प्लानिंग करते हुए इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर खरीदता है. यह बीमा कोई भी स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा हो सकता है. कई बार देखा गया है कि लोग बीमा पॉलिसी तो खरीद लेते हैं, लेकिन उन्हें समय पर क्लेम नहीं मिलता. इससे उन्हें काफी परेशानी होती है. कई बार पॉलिसीधारक बीमा कंपनी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन वहां भी उनकी सुनवाई नहीं होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप ऐसी स्थिति में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में

आपको बता दें कि हर बीमा कंपनी को अपने ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिए एक शिकायत निवारण अधिकारी की आवश्यकता होती है. सबसे पहले अगर आपका क्लेम खारिज हो रहा है तो सबसे पहले इसकी शिकायत कंपनी के शिकायत निवारण अधिकारी से करें. इसके लिए आप नजदीकी कार्यालय में या बीमा कंपनी के ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं. गौरतलब है कि क्लेम न मिलने की ज्यादातर शिकायतों का निपटारा बीमा कंपनी के स्तर पर ही हो जाता है. अगर यहां भी आपकी कोई सुनवाई नहीं होती है तो आप आगे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- UPI Transaction: यूपीआई से गलत अकाउंट में पैसे भेज दिए? जानिए रिफंड के लिए क्या करना होगा

IRDAI को भारत में बीमा कंपनियों को विनियमित करने के लिए बनाया गया है. ऐसे में बीमा से जुड़ी किसी तरह की परेशानी होने पर कोई भी ग्राहक यहां भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. IRDAI के नियमों के मुताबिक अगर कंपनी के शिकायत निवारण अधिकारी को किसी ग्राहक की शिकायत पर 15 दिन के अंदर कार्रवाई करनी होती है. इसके बाद भी अगर ग्राहक संतुष्ट नहीं होता है तो आप IRDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक ईमेल आईडी शिकायतों@irdai.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप इसके टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.

यदि आप कंपनी के शिकायत निवारण अधिकारी और IRDAI के संकल्प से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप बीमा लोकपाल से भी शिकायत कर सकते हैं. इस काम के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 17 बीमा लोकपाल नियुक्त किए गए हैं. ध्यान रहे कि हर पॉलिसी धारक को अपनी शिकायत अपने क्षेत्र के बीमा लोकपाल के पास दर्ज करानी होगी. आपको लोकपाल कार्यालय में जाकर फॉर्म पी-II और फॉर्म पी-III भरना होगा. पॉलिसीधारक को कहां जाना होगा, इसकी जानकारी आप बीमा कंपनी के कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं. अपनी शिकायत की कॉपी मेल करने के बाद, आपको शिकायत की हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट के माध्यम से लोकपाल के कार्यालय में भेजनी होगी.

Dimple Yadav

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुआ ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

55 seconds ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

2 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

3 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

3 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

3 hours ago