यूटिलिटी

बस 25, 000 देकर ले पाएंगे ये Royal Enfield की Hunter 350, बस देना होगा इतनी EMI, गजब के हैं फीचर्स!

भारत के यूजर्स को बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स काफी पसंद है. वहीं बीते महीने, यानी जनवरी 2024 में इसकी 13,536 यूनिट बिकी है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक शानदार क्रूजर मोटरसाइकिल है जो कंटाप लुक और भरपूर फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में तहलका मचाते रहते है. कंपनी ने इसमें 349.34 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन से पावर दिया गया है. वही सुविधा की तौर पर इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है. अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने के सपने देख रहे हैं. तो बता की यह सबसे बेहतर समय है आप रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को महज 5,000 रुपए की किस्त पर अपने घर ले जा सकते हैं. आइए जानते है इसके फीचर्स के साथ फाइनेंस प्लान के बारे में.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के कुल 3 वेरिएंट भारत में बिकते हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 1,49,900 रुपये से शुरू होकर 1,74,655 रुपये तक है. इस मोटरसाइकल में 349.34 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 20.4 पीएस की पावर और 27 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है और माइलेज 36.2 kmpl तक की है. 181 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल की खूबियों की बात करें तो हंटर 350 में डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल एबीएस, ट्यूबलेस टायर्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी पोर्ट समेत और भी फीचर्स हैं.

Royal Enfield Hunter 350 Retro जानें डाउनपेमेंट

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1,66,164 रुपये है. आप अगर 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हंटर का बेस मॉडल फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 141164 रुपये लोन लेना होगा. मान लीजिए कि आप 3 साल की अवधि के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 36 महीने तक के लिए 4,489 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे. हंटर 350 रेट्रो को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 20 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे.

Royal Enfield Hunter 350 Metro: फाइनैंस ऑप्शन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मेट्रो वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.7 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1,88,063 रुपये है. आप अगर 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हंटर 350 मेट्रो को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 163063 रुपये लोन मिलेगा. आप अगर 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 3 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर अगले 36 महीने तक के लिए आपको 5,185 रुपये ईएमआई के रूप में भुगतान करने होंगे. हंटर 350 मेट्रो वेरिएंट पर आपको करीब 24 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे.

Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel: फाइनैंस ऑप्शन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के टॉप वेरिएंट मेट्रो रेबेल की एक्स शोरूम प्राइस 1,74,655 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1,93,604 रुपये है. आप अगर 25 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ हंटर 350 मेट्रो रेबेल वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 168604 रुपये लोन लेना होगा. मान लीजिए कि आप 3 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 3 साल तक के लिए आपको 5,362 रुपये मासिक किस्त के रूप में भुगतान करने होंगे. हंटर 350 मेट्रो रेबेल वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीब 25 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे.

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

बृजभूषण शरण सिंह पर लगे नबालिग महिला पहलवान के यौन शोषण के मामले को बंद करने को लेकर 27 जुलाई को कोर्ट सुनाएगी फैसला

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा के निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर…

8 mins ago

T20 World Cup 2024 में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 4 टीमों पर रहेगी नजरें

यह पहली बार है जब यूएसए, कनाडा और युगांडा पुरुष टी20 विश्व कप में भाग…

8 mins ago

दिल्ली HC ने डॉक्टरों को निर्धारित दवाओं के खतरों के बारे में बताने की बाध्यता वाली याचिका खारिज कर दी

ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1945 दवाओं के निर्माता या उसके एजेंट को उपभोक्ता और फार्मेसी…

18 mins ago

आपने लिया क्या LIC की इस पॉलिसी का फायदा? इससे जुड़े तो मान जाएंगे जीवन वाकई आजाद है..!

इन दिनों एलआईसी की एक नई स्कीम लोगों के बीच काफी चर्चा है. इस स्कीम…

23 mins ago

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर भारत ने की मंगलवार को ‘एक दिवसीय राजकीय शोक’ की घोषणा

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की…

35 mins ago