उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सलेमपुर गांव में चल रही रामलीला के दौरान एक युवक को कुर्सी से उठाकर मारपीट की गई जिसके बाद युवक खुद को अपमानित महसूस करने लगा और आत्महत्या कर लिया. युवक के इस कदम के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. वहीं उसके परिजनों ने 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
सलेमपुर गांव में घटी इस घटना के बाद लोंगों में रोष को देखते हुए मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस को लगाया गया. काफी समझाइश के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में घटी इस घटना का पता परिजनों को तब चला जब रमेश (48) पुत्र कन्हैया लाल के कमरे में लोगों ने सोमवार की सुबह उसे फंदे में लटकता देखा. जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रमेश गांव में हो रही रामलीला देख रहा था. तभी वहां एक सिपाही ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. सार्वजनिक तौर पर ये थप्पड़ उसे अंदर से झकझोर दिया जिसके बाद रमेश ने घर जाकर इतना बड़ा कदम उठाया.
जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीओ सिटी आंचल चौहान गांव में भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. मामले की छानबीन के बाद ASP राजेश भारती ने बताया कि सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने की बात सही नहीं है. युवक मंच पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. उसे बस हाथ पकड़ कर हटाया ही गया है. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाया है.
यह भी पढ़ें- रात में भेजा मैसेज, ‘मैं आत्महत्या करने वाला हूं’ सुबह मिली युवक-युवती की लाश
– भारत एक्सप्रेस
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…