उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: उपचुनाव रैली में बोले सीएम योगी, सपा में गुंडों का विकास होता था, हमने प्रदेश से माफियाओं का अंत कर दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी में उपचुनाव रैलियों को संबोधित किया. सीएम योगी ने अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा (Katehari Vidhansabha) के प्रत्याशी धर्मराज निषाद और मिर्जापुर के मझवां विधानसभा के प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में वोट की अपील की. योगी रैली को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर बरसे.

सपा लोहिया के आदर्शों से भटक चुकी

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों से बिना रुके, हटे, डिगे देश की सुरक्षा, गरीब कल्याण, इंफ्रास्क्ट्रचर डवलपमेंट और विरासत का सम्मान हो रहा है, जबकि वर्ष 2014 से पहले इंडी गठबंधन के लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और विरासत का अपमान करते थे. प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं तो विरासत का सम्मान भी हो रहा है.

आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गये हैं, जिसे देख हर देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. यह हमारी विरासत है. इस विरासत का सपा के लोगों ने हमेशा अपमान किया है. इनकी वास्तविक विरासत खान मुबारक, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी हैं.

अंबेडकरनगर की धरती पर डॉक्टर लोहिया का जन्म हुआ था, लेकिन समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव के मूल्यों और आदर्शों से भटक चुकी है. यही वजह है कि ये महाराजा सुहेलदेव के स्मारक पर नहीं जाते हैं, क्योंकि इन्हे मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का भय है.

सीएम योगी के अलावा इस अवसर पर मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र दयालु, विधान परिषद सदस्य डॉ. धमेंद्र सिंह, मंत्री अनिल राजभर, आशीष पटेल, रामकेश निषाद, सांसद विनोद बिंद आदि उपस्थित थे.

सरकार निषाद बेटी के परिवार के साथ खड़ी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाया है. वह भारत के महान योद्धाओं में शामिल थे. श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज के मैत्री की 56 फिट ऊंची प्रतिमा काे स्थापित किया है, जो विरासत के सम्मान को दर्शाता है. वहीं सपा परंपराओं, किसानों और युवाओं का अपमान करने वाली है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में सपा के गुंडों ने एक निषाद बेटी के साथ क्या किया, यह किसी से छिपा नहीं है. इसे छिपाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दलील दे रहे थे. हमारी सरकार निषाद बेटी और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले की जगह यहां कोई जगह नहीं है, उसके लिए केवल जहन्नुम में जगह हो सकती है. इसके लिए सरकार संकल्पित है.

कटेहरी रच रहा कीर्तिमान

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं. इस कड़ी में कटेहरी भी कीर्तिमान रच रहा है. आपने पिछले 2 वर्ष 2 माह में यहां होने वाले विकास कार्यों को आगे बढ़ते हुए देखा होगा. यह निरंतर जारी रहेगा. हमारी सरकार वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित, दिव्यांगजन पेंशन के साथ फ्री में रसोई गैस का सिलेंडर दे रही है. हम सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. योजनाओं का लाभ देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है, जबकि पिछली सरकारों में चेहरा देखकर योजनाओं को लाभ दिया जाता था.

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश से गरीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जीरो पावर्टी योजना लागू की गयी है. इसके सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. इसके माध्यम से फ्री में मकान, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन समेत अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा. अंत में सीएम ने जनता से प्रत्याशी धर्मराज निषाद को भारी बहुमत से जीताने की अपील की.

सपा में गुंडों का विकास होता था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के मझवां विधानसभा में जनसभा को संबाेधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत, विकसित भारत बन रहा है. वहीं प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बुलेट ट्रेन की स्पीड से चलकर सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन का मॉडल खड़ा करने की दिशा में काम कर रही है. इसी के तहत प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के कार्य तेजी से हो रहे हैं.

सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया के परिवारों का ही विकास हुआ. भाजपा (BJP) के विधायक कृष्णानंद राय और राजू पाल की हत्या करने वाले दुर्दांत माफिया समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गले का हार थे.

प्रदेश माफिया और भयमुक्त है

सीएम ने कहा, आज प्रदेश से माफिया का अंत हुआ है. प्रदेश माफिया और भयमुक्त है. पहले प्रदेश की पहचान कर्फ्यू और दंगों से होती थी, आज यूपी में ‘नो कर्फ्यू, नो दंगा, उत्तर प्रदेश में सब चंगा’ से होती है. यह है नये भारत का नया उत्तर प्रदेश. मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलने लगेगा. वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज के तहत मां विंध्यवासिनी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से हो रहा है. युवाओं के लिए नये विश्वविद्यालय की स्वीकृति दे दी गयी है.

यह सारे काम सपा ने इसलिए नहीं किये क्योंकि यह उनके एजेंडे में ही नहीं था. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है, जबकि सपा के लोग परिवारवाद के लिए काम करते थे. जिस तरह सपा ने आपको विकास, सुरक्षा और अन्य संसाधनों के लिए तरसाया है, उसी तरह आपको उन्हे एक-एक वोट के लिए तरसाना है.

-भारत एक्सप्रेस

Vikas Shukla

Recent Posts

SC ने राजस्थान के पवित्र उपवनों की सुरक्षा के लिए दिए सख्त निर्देश, राजसमंद के ‘111 पेड़ मॉडल’ को सराहा

राजस्थान में पवित्र उपवनों की सुरक्षा से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार…

9 mins ago

दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद को मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत, बहन की शादी में होंगे शामिल

दिल्ली दंगा मामले में कथित आरोपी उमर खालिद को दिल्ली के कड़कड़डुमा कोर्ट से मामूली…

20 mins ago

Delhi High Court ने सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉलोज की जमानत याचिका पर ED को जारी किया नोटिस

Delhi High Court ने 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में आरोपी लीना…

58 mins ago

लड़ाई के बाद रिश्ते को बचाना बेकार? ये 5 तरीके बदल देंगे आपकी सोच

रिश्ते हमारी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत और खास कनेक्शन होते हैं. हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव,…

1 hour ago

Marriage Horoscope 2025: इन राशियों के लिए साल 2025 लाएगा विवाह का शुभ संयोग, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Marriage Horoscope 2025: साल 2025 में वृषभ, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने देवघर हवाई अड्डा मामले में झारखंड सरकार की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

झारखंड हाई कोर्ट द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर…

1 hour ago