उत्तर प्रदेश

पुल‍िस हिरासत मौत मामले की कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, पीड़ित परिजनों से मिले CM योगी

Death in Police Custody: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पीड़ित परिवार से मिले. इस मौके पर उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया. विधायक योगेश शुक्ला एवं सभासद शैलेंद्र वर्मा परिवार के साथ पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है.

विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और मृतक की पत्नी को रोजगार में सहयोग देने की बात कही. इसके अलावा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

लॉकअप में मोहित के साथ बंद उसके भाई शोभाराम ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उसके भाई को लॉकअप में टॉर्चर किया गया. उसे पीटा गया. तबीयत खराब होने के बाद भी उसे तत्‍काल अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. इस बीच, मोहित की मौत पर सियासत भी गरमा गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है.

पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत पर सियासत भी गरमाती जा रही है.इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मोहित पांडेय की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार में 900 से अधिक ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं. इस सरकार ने हर बार अपराधियों को बचाया है. चाहे वह पुलिस की वर्दी में घूम रहे अपराधी हों, या फिर खुलेआम घूम रहे अपराधी हों.

अंशू अवस्थी ने कहा, “प्रदेश का ब्राह्मण समाज सरकार से सवाल कर रहा है. उन्होंने तो सुरक्षा के नाम पर वोट दिया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जंगलराज बढ़ गया. ये सीधे तौर पर निर्देश है कि अगर आप ब्राह्मणों पर अत्याचार करेंगे, तो सरकार आप पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी. कानपुर की बुलडोजर घटना में प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी की जान चली गई. सरोजिनी नगर हो या मैनपुरी में बेटी के साथ हुई घटना या फिर रायबरेली में पांच ब्राह्मणों को जलाने की वारदात. इन सबके बाद अब लखनऊ में मोहित पांडेय की मौत ने सवाल उठाए हैं. आखिर क्यों सरकार दुर्भावना के साथ काम क्यों कर रही है. प्रदेश की जनता इसे देख रही है.”

कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग क‍िया क‍ि मोहित पांडेय की पुलिस अभिरक्षा में मौत की सीबीआई जांच हो, यदि सरकार इससे पीछे हटती है, तो यह साफ है कि वह अपराधियों को बचा रही हो. सरकार तो सबके लिए होती, लेकिन जिस तरीके की अत्याचार व्यवस्था भाजपा सरकार में चल रही है, उससे साफ है जाति और धर्म देखकर कार्रवाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज पीएम मोदी से मुलाकात करने वडोदरा पहुंचे, फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का करेंगे उद्घाटन

ज्ञात हो कि देवा रोड जैनाबाद निवासी कपड़ा कारोबारी मोहित पांडेय का पैसे के लेनदेन में अपने पूर्व कर्मचारी आदेश सिंह से कहासुनी हो गई थी. आदेश की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने मोहित और उसके बड़े भाई शोभाराम को लॉकअप में बंद कर दिया था. आरोप है कि रात में उन्हें जमकर मारा-पीटा गया, इससे मोहित की तबीयत बिगड़ गई और शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद बवाल मच गया.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

बिहार के बेतिया में देवर ने भाभी की तलवार से काटकर की हत्या, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र में देवर ने अपनी चचेरी भाभी…

19 mins ago

शरद पवार की NCP ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, अनिल देशमुख की जगह अब इन्हें बनाया गया उम्मीदवार

इस लिस्ट में 7 नामों का ऐलान किया गया है, जिसमें नागपुर जिले की काटोल…

19 mins ago

DUSU चुनावों में सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पर HC सख्त, उम्मीदवारों को सफाई की जिम्मेदारी लेने का दिया आदेश

अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय की पवित्रता बनाए रखने में मदद करने का निर्देश दिया है…

31 mins ago

Priyanka Gandhi ने BJP पर साधा निशाना, कहा- देश में सुनियोजित तरीके से नफरत और गुस्सा फैलाती है केंद्र सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने…

42 mins ago

Ambuja Cements की आय वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 7,516 करोड़ रुपये रही

अडानी ग्रुप की सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने सोमवार को…

46 mins ago

Rajasthan: NGT ने चंबल को प्रदूषित करने के मामले में कोटा के तीन उद्योगों को नोटिस जारी कर 9 जनवरी तक मांगा जवाब

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जाजू के निवेदन पर कोटा के तीन उद्योगों को प्रदूषण फैलाने…

48 mins ago