उत्तर प्रदेश

पुल‍िस हिरासत में मौत का मामला: मृतक कारोबारी मोहित पांडेय के परिजनों से मिले सीएम और डिप्टी सीएम

Death in Police Custody: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पीड़ित परिवार से मिले. इस मौके पर उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया. विधायक योगेश शुक्ला एवं सभासद शैलेंद्र वर्मा परिवार के साथ पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है.

10 लाख रुपये की सहायता

विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और मृतक की पत्नी को रोजगार में सहयोग देने की बात कही. इसके अलावा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

लॉकअप में मोहित के साथ बंद उसके भाई शोभाराम ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उसके भाई को लॉकअप में टॉर्चर किया गया. उसे पीटा गया. तबीयत खराब होने के बाद भी उसे तत्‍काल अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. इस बीच, मोहित की मौत पर सियासत भी गरमा गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डिप्टी सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मोहित के परिजनों से भेंटकर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. राजधानी के चिनहट क्षेत्र में सोमवार दोपहर मोहित पांडेय के निवास पर पहुंचे उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से परिजनों के साथ खड़ी है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने परिवार के बच्चों के साथ भी बातचीत की.

सोशल साइट एक्स पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक पोस्ट में कहा, ‘आज चिनहट, लखनऊ में स्व. मोहित पांडेय जी के शोकाकुल परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी एवं ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति, सद्गति हेतु प्रार्थना की तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु परिजनों को आश्वस्त किया. मैं हर परिस्थिति, हर कदम पर उनके साथ हूं. सरकार पूरी तत्परता के साथ पीड़ित परिजनों के साथ है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.’

सियासत गरमाई

पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत पर सियासत भी गरमाती जा रही है.इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मोहित पांडेय की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार में 900 से अधिक ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं. इस सरकार ने हर बार अपराधियों को बचाया है. चाहे वह पुलिस की वर्दी में घूम रहे अपराधी हों, या फिर खुलेआम घूम रहे अपराधी हों.

सरकार से सवाल

अंशू अवस्थी ने कहा, “प्रदेश का ब्राह्मण समाज सरकार से सवाल कर रहा है. उन्होंने तो सुरक्षा के नाम पर वोट दिया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जंगलराज बढ़ गया. ये सीधे तौर पर निर्देश है कि अगर आप ब्राह्मणों पर अत्याचार करेंगे, तो सरकार आप पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी. कानपुर की बुलडोजर घटना में प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी की जान चली गई. सरोजिनी नगर हो या मैनपुरी में बेटी के साथ हुई घटना या फिर रायबरेली में पांच ब्राह्मणों को जलाने की वारदात. इन सबके बाद अब लखनऊ में मोहित पांडेय की मौत ने सवाल उठाए हैं. आखिर क्यों सरकार दुर्भावना के साथ काम क्यों कर रही है. प्रदेश की जनता इसे देख रही है.”

मौत की सीबीआई जांच हो

कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग क‍िया क‍ि मोहित पांडेय की पुलिस अभिरक्षा में मौत की सीबीआई जांच हो, यदि सरकार इससे पीछे हटती है, तो यह साफ है कि वह अपराधियों को बचा रही हो. सरकार तो सबके लिए होती, लेकिन जिस तरीके की अत्याचार व्यवस्था भाजपा सरकार में चल रही है, उससे साफ है जाति और धर्म देखकर कार्रवाई हो रही है.

ज्ञात हो कि देवा रोड जैनाबाद निवासी कपड़ा कारोबारी मोहित पांडेय का पैसे के लेनदेन में अपने पूर्व कर्मचारी आदेश सिंह से कहासुनी हो गई थी. आदेश की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने मोहित और उसके बड़े भाई शोभाराम को लॉकअप में बंद कर दिया था. आरोप है कि रात में उन्हें जमकर मारा-पीटा गया, इससे मोहित की तबीयत बिगड़ गई और शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद बवाल मच गया.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस

Vikas Shukla

Recent Posts

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

59 minutes ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

2 hours ago

भारत की फटकार के बाद पलटा कनाडा, कहा- पीएम मोदी, एस जयशंकर और NSA के खिलाफ कोई सबूत नहीं

India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…

2 hours ago

‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 371 रहा औसत AQI

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…

2 hours ago

BGT Perth Test: भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, नीतीश रेड्डी ने बनाए सर्वाधिक 41 रन

Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…

2 hours ago