उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: झांसी अस्पताल में हुई घटना न हो दोबारा, समय-समय पर कराएं मॉकड्रिल, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो. सभी अस्पतालों में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था रहे. समय-समय पर मॉकड्रिल कराई जाएं. उपकरणों की नियमित जांच हो. हर दिन चिकित्साधिकारी अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ अस्पताल परिसर का राउंड लें. कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह निर्देश सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए.

उन्होंने कहा कि झांसी की ह्रदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिजनों के साथ है. उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. डिप्टी सीएम ने बैठक में कहा कि समय-समय पर अस्पताल परिसरों में फायर सेफ्टी ऑडिट कराए जाएं. इलेक्ट्रिक वायरिंग की नियमित जांच हो. हाइड्रेंट के पाइप भी देखे जाएं. उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थित में जब इलैक्टिकल सप्लाई बंद कर दी जाती है तो अंधेरा हो जाता है. इससे निपटने के लिए इमरजेंसी बैटरी वाली लाइटें स्थापित की जाएं.

प्रशिक्षित कर्मचारी रहें तैनात

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आईटी, आईसीयू, एनआईसीयू में अग्निशमन विभाग द्वारा प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में तैनाती की जाए. इन वार्डों के प्रवेश एवं निकास की उचित व्यवस्था रहे. धुआं निकालने के लिए एक्जॉस्ट फैन रहें. अस्पताल परिसर में स्क्रैप बिलकुल न हो. कबाड़ का तुरंत निस्तारण किया जाए.

सीएचसी-पीएचसी पर भी हों साधन

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज के अलावा सीएचसी-पीएचसी पर भी अग्निशमन के पर्याप्त साधन रहें. उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को चेक लिस्ट भेज दी गई है. फायर अलार्म चेक किए जाएं. वार्डों के बाहर आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी सूचना पट पर दर्ज की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उपकरण ही वार्डों में स्थापित हों.

प्राइवेट अस्पतालों से करें संपर्क

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से संपर्क कर वहां भी फायर सेफ्टी ऑडिट एवं मॉक ड्रिल कराई जाएं. आमजन को उच्चस्तरीय एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी दिशा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Vikas Shukla

Recent Posts

INX मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम की याचिका पर CBI से मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों पर बहस स्थगित करने की मांग…

20 minutes ago

Beluga Whale: रूस की जासूस कहे जाने वाली ये सफेद व्‍हेल अब कहां है? कई सालों बाद आखिरकार सुलझा रहस्‍य

रूस की जासूस माने जाने वाली 'बेलुगा व्हेल' के समुद्र तट पर देखे जाने और…

1 hour ago

दिल्ली HC ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर याचिका को किया खारिज, कहा- यह एक खतरनाक रास्ता

दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बीमाधारकों को सभी…

1 hour ago

Coach के चयन को लेकर Confused है Pakistan Cricket Board! चैंपियंस ट्रॉफी तक पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को बनाया अंतरिम कोच

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद सीमित ओवर क्रिकेट के लिए पाकिस्तानी टीम के नए…

2 hours ago