Corona Update: दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. विगत कुछ दिनों में क्रिसमस और नए साल 2023 के सेलिब्रेशन के बाद दुनिया के कई देशों में इसका तेजी से प्रसार हुआ है. अमेरिका, दक्षिण कोरिया ब्राजील और जापान में तो कोरोना कहर बरपा रहा है.
बात करें पिछले सात दिनों की तो दुनियाभर में कोरोना के 30 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 9847 लोग इन सात दिनों में इसकी वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. worldometers कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली एक विश्वव्यापी संस्था है.
इसके द्वारा पिछले 7 दिनों में जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि कोरोना अब दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इन 7 दिनों में दुनिया भर में कोरोना के 3,044,999 केस सामने आए हैं और 9,847 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2,545,786 लोग इससे पूरी तरह स्वस्थ्य भी हो चुके हैं.
जापान में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के सबसे ज्यादा 10 लाख मामले मिले हैं और इन सात दिनों में ही 2188 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दक्षिण कोरिया में 457,745 केस सामने आए हैं तो 429 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं.
अमेरिका में कोरोना की पिछली तबाही का खौफ लोगों के दिलों में अभी तक है. इन सात दिनों में कोरोना के 212,026 केस मिलने से वहां हड़कंप मचा हुआ है. वहीं 1239 लोगों की मौत हो भी हो चुकी है. ब्राजील में इन सात दिनों में 185,947 मामले मिले हैं तो 1015 मौतें हुई हैं.
चीन के पड़ोसी देश ताइवान में भी कोरोना अपना विकराल रुप ले चुका है त्योहारों के जश्न के दौरान इन सात दिनों में यहां पर 185947 केस मिले हैं और 174 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा हॉन्ग कॉन्ग में 164182 मामले सामने आए हैं और 291 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है.
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: 200 से अधिक मिसाइलें दागने के बाद रूस ने नए साल पर कीव में किए ड्रोन हमले, यूक्रेन ने भी दिया जवाब
इन देशों में भी कहर बरपा रहा कोरोना
दुनिया के बाकि देशों में जर्मनी में जहां 157,928 मामले तो फ्रांस में 147,584 और अर्जेंटीना में 72,558 केस सामने आ चुके हैं. वहीं इटली में 67,228 तो ऑस्ट्रेलिया में 46,439 मामले आने से एक बार फिर इसकी एक और लहर आने की आशंका जताई जा रही है. चीन में तो कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग ने कहा है कि उनके देश में विभिन्न प्रकार…
एनजीटी ने बांधवगढ़ में 10 हाथियों की रहस्यमयी मौत पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें कोदो…
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अभी भी क्रिकेट ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. हालांकि,…
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की…
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए ने डीएमके समीकरण और संविधान तथा…
Post Office Saving scheme: सीनियर सिटीजंस पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम है और इसमें निवेश…