दुनिया

22 महीने बाद डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, Elon Musk के ऐलान के बाद बहाल हुआ अकाउंट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है. ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट की वापसी को लेकर ट्विटर पर एक पोल किया था और उनके अकाउंट को फिर से बहाल करने को लेकर यूजर्स से उनकी राय पूछी थी. इसके जवाब में 52 फीसदी यूजर्स ने हां में जवाब दिया था.

एलन मस्क ने शुक्रवार की शाम ट्विटर पर एक पोल पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा था किय क्या डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर फिर से बहाल किया जाना चाहिए या नहीं? इसके लिए एलन मस्क ने लोगों से वोट करने की भी अपील की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के पोल में लगभग 15 मिलियन लोगों ने हां में जवाब दिया है. लगभग 51.8 फीसदी लोगों ने कहा कि है कि ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए और 48 फीसदी ने विरोध किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर वापसी के सवाल पर दी प्रतिक्रिया

मस्क के इस ट्वीट के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट एक बार फिर से बहाल हो गया है. अब ट्रंप को आप ट्वीटर पर @realDonaldTrump के नाम से देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट अनुसार ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट पीछले 22 महीनों से बंद था अभी उनके नए अकाउंट पर 0 फॉलोइंग और 1M फॉलोअर्स हैं. उधर, ट्विटर पर वापसी से जुड़े एक सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. ट्रंप ने कहा, “मुझे ट्विटर पर वापसी का कोई कारण नजर नहीं आता.”

क्यों सस्पेंड हुआ था ट्रंप का अकाउंट

बता दें कि 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल हिल हमले के बाद ट्रंप को ट्विटर से बैन कर दिया गया था. दरअसल, इस हमले के लिए काफी हद तक ट्रंप को जिम्मेदार माना गया था. डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने व्हाइट हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया था. इस दौरान ट्रंप अपने समर्थकों से ट्विटर के जरिए बात करते थे, जिसके बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटों के लिए सस्पेंड किया था और बाद में उनके अकाउंट को पूरी तरह से सस्पेंड कर दिया गया था. ट्विटर से बैन किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना खुद का प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल स्टार्ट किया था और अब वह इसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं.

Dimple Yadav

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

51 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago