New York Blast: अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में ब्लास्ट की खबर सामने आई है. एबीसी सहयोगी डब्ल्यूएबीसी-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी विस्फोट के बाद क्षेत्र में इमारतों की संरचना की जांच कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस जाच कर रही है. माना जा रहा है कि ये विस्फोट आखिर इन धमाकों का बड़ा कारण क्या है. बता दें कि यह विस्फोट रूजवेल्ट द्वीप मैनहैटन सिटी के अंदर ही हुआ है. मैनहैटन क्वींस और लॉन्ग आइलैंड के नगर पूर्व में स्थित हैं.
न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने द यूएस सन को बताया कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं इस मामले में जारी विजुअल्स में अग्निशमन दल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. साथ ही क्षेत्र में कई बिजली कटौती की सूचना मिली है. इस मामले में एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि अभी-अभी रूजवेल्ट द्वीप में जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी. उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि आसमान के ऊपर चार हेलिकॉप्टर हैं जो क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-घरेलू शेयर बाजार की बेरूखी और डॉलर की मजबूती के चलते रुपये में 11 पैसे की गिरावट
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कहा जाता है कि अग्निशामकों ने भूमिगत कुछ कंपन महसूस किया है. गैस और कॉन एडिसन उपयोगिता टीमों से अनुरोध किया गया है, अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की.
बताया गया कि एक इमारत हिल रही थी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में अग्निशमन दल मौजूद थे. हालांकि राहत की बात यह रही है कि इस बड़े विस्फोट में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं. पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में जांच में जुटी हुई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या ये किसी प्लानिंग के तहत किया गया है, या फिर नेचुरल त्रासदी है.
-भारत एक्सप्रेस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…
झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…
संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…
पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…
झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…
रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण चल रहा…