दुनिया

Manmohan Singh के निधन के बाद Pakistan से आई प्रतिक्रिया, जानें उप-प्रधानमंत्री इसहाक डार ने क्या कहा

Pakistan pays tribute to Manmohan Singh: पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने बीते 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में डार ने कहा कि मनमोहन सिंह को उनकी बुद्धिमत्ता और सौम्य व्यवहार के लिए याद किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से आई हुई यह पहली प्रतिक्रिया है.

उन्होंने कहा कि सिंह ने ‘अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों’ के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई. उन्होंने लिखा, ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हूं. पाकिस्तान के चकवाल जिले के एक गांव में जन्मे डॉ. सिंह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और राजनीतिक नेता थे. उन्हें उनकी बुद्धिमत्ता और सौम्य व्यवहार के लिए याद किया जाएगा.’

पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय संबंध

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने कहा, ‘क्षेत्रीय मुद्दों पर उनका दृष्टिकोण उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि सामूहिक प्रगति के लिए आपसी समझ, संवाद और सहयोग आवश्यक हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई.’ पाकिस्तान सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान की जनता और सरकार डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार तथा भारत की जनता और सरकार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है.’

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के बाद 21 तोपों की सलामी के साथ पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और सरकार के मंत्रियों ने उपस्थित होकर उन्हें अंतिम विदाई दी.

26 दिसंबर को हुआ था निधन

भारत के आर्थिक सुधारों के सूत्रधार मनमोहन सिंह का बीते 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वे 2004 से 2014 के बीच 10 वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे. प्रधानमंत्री के रूप में उनके दो कार्यकाल के दौरान सूचना का अधिकार (RTE), शिक्षा का अधिकार (RTI) और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) सहित परिवर्तनकारी नीतियों की शुरुआत हुई, जिसने लाखों लोगों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

महाकुम्भ नगर: सेक्टर 20 में सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में आयोजित हुआ भव्य ध्वजा स्थापना समारोह

महाकुंभ नगर के सेक्टर 20 में तीन वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा शनिवार को स्थापित…

8 hours ago

शाह बानो के आंसू कांग्रेस को रुलाते ही रहेंगे

शाह बानो केस 1985 में भारत में महिला अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता पर गहरी बहस छेड़ने…

8 hours ago

महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर-मध्य रेलवे करेगा 13,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन, 3000 विशेष गाड़ियां भी चलेंगी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 10,000 से अधिक…

9 hours ago

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों के बाद तालिबान का पलटवार- बॉर्डर पर हिंसक झड़पें हुईं, 19 पाक सैनिक मारे

अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच हुए भीषण संघर्ष में 19 पाक सैनिक और…

9 hours ago

डॉ. मनमोहन सिंह: एक अराजनैतिक अर्थशास्त्री, जो बना देश के आर्थिक पुनर्जागरण का पुरोधा

आज पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जब सदा के लिए मौन हो गए हैं, उनका…

9 hours ago

Indigo की फ्लाइट में तकनीकी खामी, इस्तांबुल जाने वाले यात्री 16 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे

इंडिगो की इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण लगभग 100 यात्री मुंबई…

10 hours ago