Sajeeb Wazed on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत पहुंची शेख हसीना के बेटे ने पाक को लेकर बड़ा दावा किया है. शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा है कि बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. उन्होंने बांग्लादेश में अशांति की चिंगारी भड़काने के लिए ISI को जिम्मेदार ठहराया है.
शेख हसीना के बांग्लादेश लौटने की संभावना लेकर जॉय ने बताया कि देश में शांति बहाल होते ही उनकी मां अपने वतन को लौट जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि वह (शेख हसीना) निश्चित रूप से वतन वापसी करेंगी. हालांकि, यह सुनिश्चित नहीं है कि शेख हसीना रिटायर्ड नेता के रूप में लौटेंगी या सक्रिय राजनेता के तौर पर वतन वापसी करेंगी.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शेख मुजीबुर्रहमान के परिवार के लोग अपने और अपने पार्टी के लोगों को बीच मझधार में नहीं छोड़ेंगे. सजीब वाजेद जॉय ने अवामी लीग को देश की सबसे पुरानी पार्टी बताते हुए कहा कि यह पार्टी अपने लोगों से मुंह नहीं मोड़ सकती.
सजीब वाजेद जॉय ने शेख हसानी को दी गई सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार जताया. साथ ही उन्होंने पीए मोदी से बाग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली का दवाब बनाने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने कहा- “मैं अपनी मां की सुरक्षा के लिए भारत सरकार का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. मैं पीएम मोदी का आभारी हूं.” जॉय ने आगे कहा कि अगर भारत अपने पूर्वी हिस्से में स्थिरता चाहता है तो उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर दवाब बनाना होगा.
-भारत एक्सप्रेस
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…