Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन शपथ से पहले ही वह कई अहम घोषणाओं में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात की है और इसे लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा है कि वह एक नया सरकारी विभाग “External Revenue Service” (ERS) शुरू करेंगे, जिसका काम विदेशों से होने वाली आय और टैरिफ की समय पर वसूली करना होगा.
यह विभाग कस्टम्स, टैरिफ और विदेशी स्रोतों से होने वाली अन्य कमाई को एकत्र करेगा. माना जा रहा है कि इस विभाग का गठन कनाडा, मेक्सिको और चीन जैसे देशों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, ताकि व्यापार असंतुलन, माईग्रेशन और ड्रग्स तस्करी जैसे मुद्दों का समाधान किया जा सके. इसके साथ ही ट्रंप का इरादा चीन और अन्य देशों के उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने का भी है.
इससे पहले, ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को “Department of Government Efficiency” (DOGE) का जिम्मा सौंपा था. यह विभाग सरकार की पुरानी नीतियों और समितियों को समाप्त करने और संघीय ढांचे में जरूरी बदलाव लाने का काम करेगा. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि वह राष्ट्रपति बनते हैं, तो देश में व्यापक बदलाव होंगे.
यह भी पढ़ें- Trump Porn Star Case: डोनाल्ड ट्रंप बिना शर्त बरी, जेल या जुर्माने की नहीं मिली सजा, 20 जनवरी को लेंगे शपथ
DOGE का नाम दिलचस्प है, क्योंकि यह डोजेकॉइन (Dogecoin) नामक क्रिप्टोकरेंसी से लिया गया है, जो 2013 में बनाई गई थी. डोजेकॉइन का लोगो एक शिबा इनु कुत्ते की तस्वीर है, और इसे मूल रूप से बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था. 2021 में एलॉन मस्क के ट्वीट्स के बाद यह क्रिप्टोकरेंसी सुर्खियों में आई, और इसके मीम्स भी बहुत वायरल हुए.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर…
Attingal Twin Murder Case: 2014 के अटिंगल दोहरे हत्याकांड में आरोपी अनु शांति को सुप्रीम…
दिसंबर 2024 में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़कर सबसे बड़ा E2W विक्रेता बनने वाली बजाज…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेताओं ने नामांकन…
महाकुम्भ में 16 जनवरी से 24 फरवरी तक 'संस्कृति का महाकुम्भ' होगा. मुख्य मंच गंगा…
प्रमुख महानगरों से प्रयागराज और आसपास के हवाई अड्डों के लिए एकतरफा फ्लाईट किराया 30…