अजब-गजब

क्या ऐसा हो सकता है कि जो इतिहास हमने पढ़ा है वह अनंत ब्रह्मांड के किसी कोने में मौजूद ग्रह पर वर्तमान में घट रहा हो?

कहा जाता है कि दुनिया में सबसे तेज गति से आपका मन चलता है! अगर आप सोच लें तो आपका मन पलक झपकते ही वहां पहुंच जाता है. वो फिर भारत का कोई शहर हो या फिर अमेरिका, कनाडा, फिनलैंड, स्विटजरलैंड जैसा कोई देश हो. आपकी कल्पना आपको कहीं भी पहुंचा सकती है, यहां तक कि ब्रह्मांड के किसी कोने में भी पहुंच सकती है.

आपको पता है हमारा ब्रह्मांड कितना बड़ा है? ये इतना बड़ा है कि इसके एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचने में प्रकाश की गति से चलने पर आपको 93 अरब साल लग जाएंगे. यानी आपकी आने वाली अरबों-खरबों पीढ़ियां बीत जाएगी पर आप इस तमाम रहस्यों समेटे ब्रह्मांड को एक्सप्लोर नहीं कर पाओगे.

कितना बड़ा है ब्रह्मांड

ऐसे में अनंत ब्रह्मांड को एक्सप्लोर करने की तो आप कल्पना भी नहीं कर सकते. ब​हरहाल ब्रह्मांड की अनंतता को जानने के लिए हमें पृथ्वी से ब्रह्मांड के अंतिम छोर तक जाना पड़ेगा. हमारी पृथ्वी जिस पर हम सब रहते हैं, वह करीब हजार किलामीटर की चौड़ाई में फैली है और पिछले चार अरब साल से जीवन को अपने साथ लिए यह पृथ्वी हमारे सूर्य के चारों ओर घूम रही है. सूर्य हमें लेकर हमारी आकाशगंगा के केंद्र के चारों ओर घूम रहा है. पिछले चार अरब सालों में सूरज ने अभी तक सिर्फ 20 बार ही हमारी आकाशगंगा के केंद्र के चारों ओर चक्कर पूरे किए हैं.

हमारी आकाशगंगा कितनी बड़ी है?

ऐसे में आप समझ सकते हो कि हमारी आकाशगंगा कितनी बड़ी है. अगर हम पृथ्वी से सूरज की तरफ चले तो हमें 15 करोड़ किमी की दूरी तक चलना पड़ेगा. एक इंसान के पैदल चलने की गति लगभग 5 किमी प्रति घंटे की है. अगर एक सामान्य आदमी सूरज तक पैदल यात्रा कर पाए तो उसे सूरज तक पहुंचने में 3,425 साल लगेंगे, लेकिन अगर हम प्रकाश की गति से चलें तो हमें सूर्य तक पहुंचने में मात्र 8 मिनट का समय लगेगा.

सूर्य खुद हमें लेकर 200 किमी प्रति सेकेंड की रफ्तार से चल रहा है, लेकिन हमारा सूरज जिस Milky Way आकाशगंगा में घूम रहा है, वह खुद अपने अंदर ऐसे 100 से 400 खरब तारों का घर है और यह इतनी बड़ी है कि इंसानों द्वारा बनाई गई सबसे तेज वस्तु यानी Parker Solar Probe जो कि लगभग 7 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है. उसे इस आकाशगंगा को पार करने में 20 लाख साल का समय लगेगा.

प्रकाश की गति

इतना ही नहीं सबसे तेज यानी प्रकाश की गति से 1 लाख साल का समय लग जाएगा, लेकिन प्रकाश से तेज गति संभव ही नहीं है. हम आपको बता दें कि हमारी आकाशगंगा अंतरिक्ष में लगभग 600 किमी प्रति सेकेंड की रफ्तार से चल रही है. यानी इतनी बड़ी आकाशगंगा ब्रह्मांड में कछुए की चाल से चल रही है. हमारे ब्रह्मांड में करीब 200 अरब आकाशगंगा मौजूद हैं और इन सभी में अरबों-खरबों तारे समाहित हैं.

Observable Universe

इन असंख्य आकाश गंगाओं में हमारी धरती जैसे अरबों ग्रह मौजूद होंगे. हम एक संभावना जता सकते हैं कि इतने अरबों आकाशगंगाओं में एक ऐसा ग्रह भी हो सकता है, जो बिल्कुल हमारी पृथ्वी जैसा हो और जहां हमारी तरह जीवन भी हो. हमारा ब्रह्मांड 93 अरब प्रकाश वर्ष में फैला हुआ है, जिसमें खरबों आकाशगंगाएं मौजूद हैं और आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह ब्रह्मांड खुद भी लगातार फैल रहा है. हम इंसान इसे Observable Universe (वह हिस्सा, जिसे पृथ्वी या इसके अंतरिक्ष-आधारित दूरबीनों और अन्य अन्वेषणात्मक जांचों से देखा जा सकता है) कहते हैं.

कई ब्र​ह्मांड यानी Multiverse

अब सवाल यह है कि जहां पर हम खड़े हैं वह ब्रह्मांड क्या इतना ही बड़ा है? क्या इससे आगे कुछ नहीं है? वैज्ञानिकों के अनुसार हमारा ब्रह्मांड, Observable Universe से 250 गुना ज्यादा बड़ा हो सकता है. अब सवाल यह है कि ब्रह्मांड के बाहर क्या है? क्या यह ब्रह्मांड खुद अनंत है? यानी इससे बाहर कुछ नहीं बल्कि यह ब्रह्मांड खुद अनंत है या फिर इसके आगे और भी ऐसे कई ब्रह्मांड है यानी मल्टीवर्स (Multiverse). वैज्ञानिकों के अनुसार यह संभव है कि हमारे जैसे और भी कई ब्रह्मांड हो सकते हैं. यानी हम सब मल्टीवर्स में रहते हैं.

अनंत ब्रह्मांड

अगर हम सब मल्टीवर्स का हिस्सा है, तो हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां अनंत संभावनाएं हैं. यानी एक अनंत ब्रह्मांड. जहां बुलबुलों के जैसे दिखने वाले निकॉन ब्रह्मांड मौजूद हैं और अनंत में तैर रहे हैं. लेकिन जब हम इस अनंत की बात करते हैं, तब हमारे सामने एक ऐसी सच्चाई आती है जो आपके होश उड़ा देगी. एक अनंत ब्रह्मांड के होने का मतलब है संभावनाओं का ही खत्म हो जाना, क्योंकि संभावना सीमित क्षेत्र में होती है, अनंत में नहीं.

क्या हमारे जैसे लोग हैं?

ब्रह्मांड के अनंत होने का मतलब यह है कि अनंत ब्रह्मांड में हर प्रकार की चीज मौजूद है. अनंत ब्रह्मांड में हमारी पृथ्वी जैसी दिखने वाली एक नहीं बल्कि अनंत पृथ्वियां मौजूद होंगी. न सिर्फ दिखने में समान बल्कि हूबहू ऐसी पृथ्वी जिस पर बिल्कुल हमारी पृथ्वी पर रहने वाले लोग और सभी देश मौजूद हों. जैसी वास्तविकता हमारी पृथ्वी पर है, चाहे वो हर इंसान की पूरी जिंदगी की कहानी हो वैसी अनंत पृथ्वियां वास्तव में होंगी, जिनमें रहने वाले लोगों की जिंदगी पूरी तरह आपसे मिलती हो. मतलब ना सिर्फ आपसे दिखने में सामान बल्कि उनकी जिंदगी में भी वही चल रहा हो, जो आपकी ज़िंदगी में है.

एक Version डॉक्टर, दूसरा एक्टर

ऐसा हो सकता है कि अगर आप किसी मिशन या काम में असफल हो गए हों तो इस अनंत में कहीं किसी कोने में आपका एक Version (स्वरूप) उस मिशन या काम में सफल भी हो रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि आपके ही जैसे दिखने वाले अलग अलग प्रकार के वर्जन अनंत में मौजूद होंगे. यानी आपके छोटे, बड़े, लंबे और पतले वर्जन. ये भी हो सकता है आपका एक स्वरूप किसी ब्रह्मांड में डॉक्टर है तो किसी में एक्टर.

क्या ऐसा हो सकता है?

अगर ये सब सच हो तो ऐसा हो सकता है पृथ्वी पर इतिहास की जिन किताबों को आपने पढ़ा हो, वह इतिहास कहीं किसी अनंत दूरी पर मौजूद ग्रह पर वर्तमान में घटित हो रहा हो. यानी अनंत ब्रह्मांड होने का मतलब है अनंत वास्तविकता का मौजूद होना. मतलब हो सकता है कि अनंत में हमारा भूत, वर्तमान और भविष्य कहीं न कहीं इसी समय एक साथ अस्तित्व में है. यानी जो आपका अतीत है वह कहीं पर वर्तमान है और जो आपका भविष्य है, वह हो सकता है कि अनंत के किसी कोने में वर्तमान है. तो अपने कल्पना के घोड़े दौड़ाइए और सोचिए ये अनंत ब्रह्मांड अपने में कितने रहस्यों को समेटे हुए है.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

राजस्थान: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गया मृत घोषित व्यक्ति; 3 डॉक्टर निलंबित

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसमें एक…

47 minutes ago

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…

50 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED को जारी किया नोटिस, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…

1 hour ago

भारत की फटकार के बाद पलटा कनाडा, कहा- पीएम मोदी, एस जयशंकर और NSA के खिलाफ कोई सबूत नहीं

India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…

2 hours ago

‘बहुत खराब’ श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, 371 रहा औसत AQI

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…

2 hours ago

BGT Perth Test: भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, नीतीश रेड्डी ने बनाए सर्वाधिक 41 रन

Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…

2 hours ago