विश्लेषण

आला पुलिस अफसरों ने थानाध्यक्ष को बनाया बलि का बकरा!

जिमखाना क्लब के भ्रष्टाचार का भूत कंपनी कार्य मंत्रालय की चारदीवारी लांघकर अब दिल्ली पुलिस को भी परेशान करने लगा है. अभी तक आरोप लग रहे थे कि भारत सरकार के सीधे हस्तक्षेप के बावजूद कंपनी कार्य मंत्रालय के अधिकारी और सरकारी नुमाइंदे, यहां हुई वित्तीय अनियमितताओं की जाँच में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. आरोप है कि प्रशासक और निदेशक के तौर पर यहां नियुक्ति पाने वाले सेवानिवृत्त नौकरशाह क्लब को आरामगाह में तब्दील कर लेते हैं.

हैरानी की बात है कि ऐसे ही आरोप निदेशक बने भाजपा नेताओं पर भी लगे हैं. शायद यही वजह है कि जिमखाना का काला सच खंगालने को नियुक्त सरकारी कृपा पात्र खुद ही आरोपों में उलझने लगे हैं. आरोप यह भी है कि जिमखाना से जुड़े मामलों की जांच में कोताही बरती जा रही है. जिसके चलते विशेष मामलों की खास तरीके से जांच करने के लिए मशहूर आर्थिक अपराध शाखा और आला पुलिस अधिकारियों का दामन भी दागदार होने लगा है.

ड्रोन विवाद बना फजीहत

दरअसल बीते साल अगस्त में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान जिमखाना क्लब के सरकारी निदेशकों ने यहां तिरंगा यात्रा निकाली थी. इस यात्रा की वीडियो-ग्राफी कराने के लिए एक निदेशक ने यहां ड्रोन उडा दिया. जबकि प्रधानमंत्री आवास की दीवार सटी होने के कारण इस इलाके में गर्म गुब्बारे तक उड़ाना प्रतिबंधित है. मामले का खुलासा हुआ तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने पुलिस को कड़ा पत्र लिखा. लेकिन हैरानी की बात है कि तत्कालीन पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने तथ्यों की जानकारी के बावजूद बिना जांच ड्रोन उड़ने की घटना को झुठला दिया.

आला अधिकारियों ने लगाया अड़ंगा

सूत्रों की माने आला पुलिस अफसरों के हस्तक्षेप के कारण घटना के छह माह बाद भी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. दरअसल जिमखाना के प्रबंधन से जुड़ा एक निदेशक, आईबी में उच्च पद पर रह चुका है. उसी के हस्तक्षेप के चलते दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा को भी तवज्जो नहीं दी. उन्हीं के दबाव के चलते इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इनमें से एक अधिकारी कांग्रेस नेताओं का नजदीकी बताया जाता है.

अदालत ने मांगी रिपोर्ट

जब चाणक्यपुरी पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग और शिकायत मिलने के बाद भी मामले को दबाने में जुटी रही तो शिकायतकर्ता ने पटियाला हाउस अदालत में शिकायती मुकदमा डाल दिया. जिसमे अदालत ने चाणक्यपुरी थानाध्यक्ष को नोटिस देकर पूछा है कि क्या पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत मिली थी ? मिली थी तो क्या उसकी जांच की गई ? और जाँच की गई तो क्या तथ्य सामने आए ? और वह तथ्य अहम थे मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया ? मामले में पुलिस को 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी है.

SHO को बनाया बलि का बकरा

कल तक रसूख के दम पर नियम-कानून को तवज्जो नहीं देने वाले आला पुलिस अधिकारी अब खुद को सेफ रखने को कोशिश में जुटे हैं. सूत्रों का कहना है कि खुद मुकदमा दर्ज करने में अड़ंगा लगा रहे, इन्हीं अफसरों ने SHO को बलि का बकरा बना दिया. हैरानी की बात है कि प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा से जुड़े एक गंभीर मामले में अब भी लीपापोती की कोशिश की जा रही है. क्योंकि मामले का आरोपी कोई और नहीं बल्कि रिटायर्ड आयकर आयुक्त है.

साफ नहीं बोल रहे आला अफसर

चाणक्यपुरी SHO संजीव वर्मा को थानाध्यक्ष के पद से हटाने को लेकर दिल्ली पुलिस में कोई भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है. नई जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल कहते हैं कि यह कार्रवाई प्रशासनिक कारणों से की गई है. जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता.

सुबोध जैन

Recent Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

27 mins ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

45 mins ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

49 mins ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

1 hour ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

2 hours ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

2 hours ago