फार्मा प्रमुख Eli Lilly And Company ने घोषणा की कि वह हैदराबाद में एक नया ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) स्थापित करेगा. इस सेंटर का उद्देश्य कंपनी की डिजिटल रणनीति और सेवा वितरण को मजबूत करना है. इसे “लिली कैपेबिलिटी सेंटर इंडिया (LCCI) हैदराबाद” के नाम से जाना जाएगा और यह शुरुआत में ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ़्टवेयर प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग में लिली की क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
Eli Lilly ने बताया कि वह अपने डिजिटल रणनीति और सेवा वितरण को मजबूत करने के लिए 1,000 से अधिक उच्च-स्तरीय टीम के सदस्यों को नियुक्त करेगा.
इसमें प्रौद्योगिकी इंजीनियरों और डेटा वैज्ञानिकों सहित लगभग 1,000 से 1,500 पेशेवरों को शामिल किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और नया सेंटर 2025 के मध्य तक कार्यशील होने की उम्मीद है.
Lilly का हैदराबाद में स्थापित होने वाला यह दूसरा कैपेबिलिटी सेंटर है. इससे पहले, कंपनी ने 2016 में बेंगलुरु में अपना पहला LCCI सेंटर स्थापित किया था.
Lilly के कार्यकारी उपाध्यक्ष और चीफ इंफॉर्मेशन एंड डिजिटल ऑफिसर डियगो राउ ने कहा कि हैदराबाद एक प्रौद्योगिकी नवाचार का केंद्र है और इस नए सेंटर के माध्यम से वे दुनिया भर में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे.
कंपनी का यह निवेश हैदराबाद को स्वास्थ्य नवाचार और प्रतिभा का एक बढ़ता हुआ केंद्र बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जैसा कि तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डुडिल्ला श्रीधर बाबू ने बताया. यह सेंटर लिली के लिए नई तकनीकी प्रगति को अनलॉक करके और डेटा से अंतर्दृष्टियों का लाभ उठाकर अगले-पीढ़ी की दवाओं के वितरण को तेज करने में मदद करेगा.
गौतम अडानी ने वर्क लाइफ बैलेंस पर बोलते हुए कहा कि आपका वर्क लाइफ तब…
Premanand Maharaj on Brahmacharya: प्रेमानंद महाराज ने 14 साल के लड़के को बताया कि अखंड…
पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने 16 पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों और कर्मचारियों का…
कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि इसके अलावे और कोई अवसर नही दिया…
Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: प्रयागराज शहर में हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य…
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार पर लगाए गए 746.88 करोड़ रुपये के जुर्माने पर फिलहाल…