बिजनेस

PLI स्कीम का दिखा असर! भारत का स्मार्टफोन निर्यात पहली बार दो लाख करोड़ रुपये के पार

भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के स्मार्टफोन का निर्यात किया है. यह पहला मौका है, जब देश ने यह आंकड़ा पार किया है. यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दी.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट शेयर करते हुए कहा कि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में स्मार्टफोन निर्यात में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है क्योंकि ग्लोबल वैल्यू चेन (जीवीसी) भारतीय अर्थव्यवस्था में एकीकृत हो रही हैं.

निर्यात में बढ़ोतरी से रोजगार सृजन

वैष्णव ने एक्स पर लिखा, “निर्यात में वृद्धि से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं, भारतीय एमएसएमई ग्लोबल सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा बन रहे हैं और स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है.”

इससे पहले आए इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 25 के सिर्फ 11 महीनों (अप्रैल से फरवरी) में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 1.75 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था. देश की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को बढ़ाने में पीएलआई स्कीम का अहम योगदान है. मौजूदा समय में देश का न केवल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात बढ़ रहा है, बल्कि देश में उपयोग होने वाले 99 प्रतिशत फोन ‘मेड इन इंडिया’ हैं. भारत के निर्यात बढ़ोतरी में सबसे बड़ा योगदान एप्पल का है और आईफोन की कुल निर्यात में हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत की है. अकेले तमिलनाडु में फॉक्सकॉन प्लांट ने शिपमेंट में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें- RBI की नई नीति: रेपो रेट में कटौती से लोन सस्ते, निवेश और खपत को मिलेगा बढ़ावा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल भारत से अमेरिका को अधिक आईफोन निर्यात करने की योजना बना रही है. इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को माना जा रहा है. अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी चीन से उत्पादों के आयात की बढ़ती लागत को कम करने के लिए एक अस्थायी समाधान के रूप में इस कदम पर विचार कर रही है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब अमेरिकी सरकार ने हाल ही में चीनी आयात पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो पहले घोषित 20 प्रतिशत टैरिफ के अतिरिक्त है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- NCDRC का वाषिर्क कैलेंडर उसके अध्यक्ष के परामर्श से तय करें

जस्टिस सचिन दत्ता ने सरकार की उस दलील को खारिज कर दिया कि आयोग में…

2 minutes ago

“प्रजा की रक्षा करना शासक का कर्तव्य,” पहलगाम हमले पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 'द हिंदू मेनिफेस्टो' पुस्तक विमोचन के दौरान…

10 minutes ago

निदा फाजली पर बनी फिल्म “मैं निदा” की NFDC ऑडिटोरियम में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग….निर्देशक अतुल पाण्डेय को मिल रही सराहना

उर्दू और हिंदी के महान शायर और संवेदनशील इंसान पद्मश्री मुक्त़दा हसन निदा फ़ाज़ली पर…

23 minutes ago

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, चौथे दिन भी जारी मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का चौथा दिन जारी है.…

60 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- दहेज हत्या जैसा अपराध गरिमा और न्याय की नींव पर प्रहार… लेकिन जमानत देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि दहेज हत्या जैसा अपराध घरेलू जीवन में गरिमा और न्याय…

2 hours ago