बिजनेस

पतंजलि फूड लाएगी FPO, अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रिया- बाबा रामदेव का ऐलान

पंतजलि फूड्स लि. (Patanjali foods Limited)ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने के लिये अप्रैल में अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) लाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि शेयर बाजारों के पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर के लेन-देन पर रोक लगाये जाने से उसके परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह की कंपनी पंतजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयर जब्त किए हैं. कंपनी देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनी है.

पीएफएल

रामदेव ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में निवेशकों को और सार्वजनिक शेयरधारकों को आश्वस्त किया कि इससे पतंजलि फूड्स लि. (पीएफएल) के कामकाज और वित्तीय प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा तथा वृद्धि की गति बनी रहेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.’’ रामदेव ने कहा कि सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रवर्तकों के शेयरों पर पहले से ही सूचीबद्ध होने की तारीख से एक वर्ष यानी आठ अप्रैल, 2023 तक लेन-देन पर रोक है. ऐसे में शेयर बाजारों के इस कदम का पीएफएल के कामकाज पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा.

छह प्रतिशत हिस्सेदारी

उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह पीएफएल का परिचालन बेहतर तरीके से कर रहा है और कारोबार विस्तार, वितरण, लाभ तथा प्रदर्शन समेत सभी चीजों पर ध्यान दे रहा है. एफपीओ के बारे में रामदेव ने कहा, ‘‘हम करीब छह प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर निर्गम ला रहे हैं. इसको लेकर कोई सवाल नहीं है. देरी का कारण बाजार स्थिति का अनुकूल नहीं होना है.’’ समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम एफपीओ के लिये प्रक्रिया अप्रैल में शुरू करेंगे.’’ हरिद्वार के समूह ने कहा कि कई विदेशी और घरेलू निवेशक पीएफएल में निवेश को तैयार हैं.

इससे पहले, पंतजलि फूड्स लि. ने कहा कि बीएसई और एनएसई ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि परिवहन और पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास समेत उसकी 21 प्रवर्तक इकाइयों के शेयरों के लेनदेन पर न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियमों का पालन नहीं करने की वजह से रोक लगा दी है. आचार्य बालकृष्ण पंतजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक और पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के सह-संस्थापक हैं. प्रतिभूति अनुबंध (नियमन) नियम, 1957 के नियम 19ए (5) के तहत सूचीबद्ध इकाई को न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 प्रतिशत रखने की जरूरत है. हालांकि, मार्च, 2022 में एफपीओ आने के बाद न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़कर 19.18 प्रतिशत हो गयी. यह नियम के मुताबिक 25 प्रतिशत से 5.82 प्रतिशत कम है.

-भाषा

भाषा

Recent Posts

बुकर पुरस्कार का गुलामी से संबंध एक बार फिर आलोचना के घेरे में क्यों आ गया है?

बुकर ग्रुप के संस्थापकों ने 19वीं शताब्दी में गुयाना में 200 से अधिक लोगों को…

20 mins ago

बढ़ती गर्मी में फूड पॉइजनिंग के हो रहे हैं शिकार तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, नहीं होगी कोई परेशानी

रोजाना बाहर का या फिर दूषित खाना खाने के कारण फूड प्वॉइजनिंग समस्या हो सकती…

26 mins ago

वरुथिनी एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, नहीं मिलेगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा

Varuthini Ekadashi 2024 Donts: वरुथिनी एकादशी का व्रत शनिवार 4 मई को रखा जाएगा. इस…

27 mins ago

सीजफायर न करने पर भड़का तुर्की, Israel को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, turkey बोला- फिलिस्तीन में मानवीय त्रासदी बदतर हो गई

मंत्रालय ने कहा कि यह देखा गया है कि इजरायली सरकार ने अपना आक्रामक व्यवहार…

45 mins ago

पिता की तरह राजनीति में एंट्री नहीं लेंगी सोनाक्षी सिन्हा, बोली- वहां भी नेपोटिज्म करोगे…

Sonakshi Sinha On Joining Politics: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में पॉलिटिक्स में शामिल होने…

1 hour ago

कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को दिया टिकट

राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए…

2 hours ago