Categories: बिजनेस

UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन में FY25 में दोगुनी वृद्धि, वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में 63,825 करोड़ रुपये का कारोबार

वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के पहले सात महीनों में UPI के जरिए RuPay क्रेडिट कार्ड से होने वाले ट्रांजैक्शन की संख्या दोगुनी हो गई. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 750 मिलियन से अधिक ट्रांजैक्शन दर्ज हुए, जिनकी कुल वैल्यू 63,825.8 करोड़ रुपये रही.

क्या है RuPay

RuPay भारत का अपना पेमेंट नेटवर्क सिस्टम है. इसे 2012 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था. RuPay क्रेडिट कार्ड की शुरुआत जून 2017 में हुई.

पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में UPI के जरिए RuPay क्रेडिट कार्ड से 362.8 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए थे. इनका कुल मूल्य 33,439.24 करोड़ रुपये था. FY25 के पहले सात महीनों में यह वैल्यू लगभग दोगुनी (63,825.8 करोड़) हो चुकी है. इस साल के अंत तक यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.

FY23 की दूसरी छमाही में RuPay क्रेडिट कार्ड-लिंक्ड UPI से 0.86 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए. इनकी कुल वैल्यू 134.67 करोड़ रुपये थी.

UPI से लिंक RuPay क्रेडिट कार्ड

सितंबर 2022 में NPCI ने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का कार्यक्रम शुरू किया. इससे यूजर्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप्स से जोड़कर आसानी से मर्चेंट पेमेंट कर सकते हैं.

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया कि टियर-II और छोटे शहरों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं. इनमें से एक पहल RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ना है. यह UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स को क्रेडिट सुविधा का अतिरिक्त विकल्प देता है.

2,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर छोटे व्यापारियों से कोई अतिरिक्त शुल्क (MDR) नहीं लिया जाता.

2024 में UPI ने कुल 155.44 बिलियन ट्रांजैक्शन दर्ज किए. RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ UPI का यह समावेश भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है.


ये भी पढ़ें- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत 1.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन, 6.34 लाख सोलर इंस्टॉलेशन पूरे


-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

क्या दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में शामिल है IndiGo? इस रैकिंग में 103वां स्थान मिला; कंपनी ने किया खंडन

Airhelp Score Report 2024 में घरेलू विमानन कंपनी IndiGo को 109 एयरलाइनों की रैकिंग में…

1 hour ago

प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग की

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने विनाशकारी…

2 hours ago

असम में होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक कार्यक्रमों में गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध

असम में सार्वजनिक रूप से गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री…

2 hours ago

स्टार्टअप और ईकॉमर्स कंपनियां टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को दे रही लाखों का पैकेज, Meesho ने दिए 50 लाख तक के ऑफर

कॉलेजों ने कहा कि न केवल ऐसी कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि…

2 hours ago

5 दिसंबर को होगा हेमंत कैबिनेट का विस्तार, 11 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री…

3 hours ago

ICC Ranking: करियर की सर्वोच्च टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने क्राइस्टचर्च में 171 रन की शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट…

3 hours ago