वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के पहले सात महीनों में UPI के जरिए RuPay क्रेडिट कार्ड से होने वाले ट्रांजैक्शन की संख्या दोगुनी हो गई. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 750 मिलियन से अधिक ट्रांजैक्शन दर्ज हुए, जिनकी कुल वैल्यू 63,825.8 करोड़ रुपये रही.
RuPay भारत का अपना पेमेंट नेटवर्क सिस्टम है. इसे 2012 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था. RuPay क्रेडिट कार्ड की शुरुआत जून 2017 में हुई.
पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) में UPI के जरिए RuPay क्रेडिट कार्ड से 362.8 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए थे. इनका कुल मूल्य 33,439.24 करोड़ रुपये था. FY25 के पहले सात महीनों में यह वैल्यू लगभग दोगुनी (63,825.8 करोड़) हो चुकी है. इस साल के अंत तक यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.
FY23 की दूसरी छमाही में RuPay क्रेडिट कार्ड-लिंक्ड UPI से 0.86 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए. इनकी कुल वैल्यू 134.67 करोड़ रुपये थी.
सितंबर 2022 में NPCI ने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का कार्यक्रम शुरू किया. इससे यूजर्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप्स से जोड़कर आसानी से मर्चेंट पेमेंट कर सकते हैं.
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया कि टियर-II और छोटे शहरों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं. इनमें से एक पहल RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ना है. यह UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स को क्रेडिट सुविधा का अतिरिक्त विकल्प देता है.
2,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर छोटे व्यापारियों से कोई अतिरिक्त शुल्क (MDR) नहीं लिया जाता.
2024 में UPI ने कुल 155.44 बिलियन ट्रांजैक्शन दर्ज किए. RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ UPI का यह समावेश भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत 1.45 करोड़ रजिस्ट्रेशन, 6.34 लाख सोलर इंस्टॉलेशन पूरे
-भारत एक्सप्रेस
जस्टिस सचिन दत्ता ने राइट टू बी फॉरगॉटन का हवाला देते हुए साथ ही न्यायालय…
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के पास बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण…
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क…
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ…
"साझे प्रयासों से हर क्षेत्र में हरियाली संभव है." यह उक्ति भारत और ब्राजील जैसे…
50वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए सीएम धामी ने बताया कि राज्य में…