Varun Beverages Share Price: ववरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर आज स्टॉक मार्केट में 4 फीसदी तक चढ़े. दरअसल कंपनी ने अपने शेयर्स को स्पिलिट किया जिसकी वजह से शेयर की करीदारी में उछाल आया. स्पिलिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये पर आ गई , नई फेस वैल्यू पर पहले दिन इसके शेयरों में तेज उछाल रही. फिलहाल ये शेयर 827 के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि सुबह मार्केट कुलने के बाद इसकी कीमत में 4.31 फीसदी का इजाफा हुआ और 15 जून के इंट्रा डे में शेयर 962 रुपए के भाव तक चढ़ा.
कंपनी के बोर्ड ने मई में स्टॉक को 1:2 के रेशियो में स्प्लिट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद कंपनी ने 6 जून को15 जून को इन्हें स्पिलिट करने का ऐलान किया था. स्टॉक्स स्पिलिट होने पर वो छोटे निवेशकों की पहुंच में आ जाते हैं . हालांकि शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और कीमत स्पिलिट रेशियो के हिसाब से बंट जाती है.
ये भी पढ़ें- Lenskart को मिली बड़ी सफलता, हासिल की $100 मिलियन डॉलर की फंडिंग
Varun Beverages की बात करें तो ये शेयर स्टॉक मार्केट का दमदार शेयर है. कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले एक साल इस शेयर ने लगभग 144 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते साल यानि 2021 के जून में ये शेयर 716 रुपए के स्तर पर था जबकि इस साल मई में इसने अपना ऑलटाइम हाई 1747.15 के स्तर पर पहुंचा.
कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो पेप्सिको की अमेरिका के बाहर दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है. मार्च तिमाही में कंपनी नने 429 करोड़ के कंसोलिडेटेड मुनाफे की बात कही थी. कपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में भी 37 फीसदी से ज्यादा इजापे की बात सामने आई थी. ब्रोकरेज हाउसेज का कंपनी पर भरोसा है और उम्मीद हबै कि कंपनी आगे भी अच्छा रिटर्न देगी.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…