चुनाव

लोकसभा चुनाव के बीच Akhilesh Yadav को झटका… अब इस राजनीतिक दल ने छोड़ा सपा का साथ, की ये बड़ी घोषणा

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव जारी है. इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं और चार चरणों के लिए वोटिंग भी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ रही हैं तो वही मिशन-80 को पूरा करने के लिए भाजपा भी तमाम प्रयास कर रही है.

इसी बीच लोनिया चौहान बिरादरी की राजनीति करने वाली जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर अखिलेश का सिरदर्द बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि इससे चुनाव में भाजपा को बड़ा फायदा मिल सकता है. मंगलवार (14 अगस्त) को पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने वाराणसी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को समर्थन देने संबंधी पत्र सौंपा है.

पूर्वांचल में जातीय समीकरण साधने के लिए बीजेपी हर तरह का गुणा-भाग कर रही है. हालांकि भाजपा को तमाम छोटे-छोटे दलों जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजभर, पटेल और निषाद बिरादरी की राजनीति करते हैं, का साथ पहले ही मिल चुका है. ये दल पहले ही एनडीए का हिस्सा हैं तो वहीं जनवादी पार्टी के भाजपा में शामिल होना उसकी बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि पूर्वांचल में लोनिया चौहान जाति के मतदाताओं का काफी प्रभाव है.

ये भी पढ़ें: “मुझे हैरानी होती है कि पीएम मोदी इस पर चुप बैठे रहते हैं…” INDIA गठबंधन की प्रेसवार्ता में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

क्यों छोड़ दिया अखिलेश का साथ

यूपी की राजनीति में चर्चा है कि संजय सपा से घोसी लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वहां से राजीव राय को मैदान में उतार दिया, इसी वजह से वह अखिलेश से नाराज चल रहे थे. इसके बाद सपा से गठबंधन तोड़कर संजय चौहान ने पूर्वांचल की 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अब उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी और अपने सभी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान से हटाने का भी फैसला लिया है.

भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे चुनाव

गौरतलब है कि जनवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 17 और 2017 के विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे. इस दौरान पार्टी को करीब दो प्रतिशत वोट मिले थे. तो वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन में शामिल सपा के टिकट पर संजय चौहान ने चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा के महेंद्र नाथ पांडेय से मात्र 13,959 मतों के अंतर से हार गए थे.

संजय ने किया ये दावा

सपा का साथ छोड़ने के बाद संजय ने कहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें चुनाव बाद सम्मानजनक समायोजन का आश्वासन दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनका समर्थन मिलने के बाद भाजपा को बड़ा फायदा होगा तो वहीं सपा का पूर्वांचल में बड़ा नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर, आजमगढ़ व वाराणसी तीनों मंडलों में लोनिया चौहान बिरादरी के मतदाता हैं. अगर उनकी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ते तो उसका फायदा सपा को मिल सकता था, इसलिए उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है.

सुभासपा ने पहले ही छोड़ दिया था साथ

बता दें कि इससे पहले प्रदेश की राजभर जाति का राजनीति करने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा का साथ छोड़ दिया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर और संजय चौहान सपा के साथ गठबंधन में थे.

माना जाता है कि इनके गठबंधन में होने की वजह से ही सपा को आंबेडकरनगर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर, भदोही और कुशीनगर में लाभ मिला. हालांकि प्रदेश में सपा की सरकार न बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश का साथ छोड़ दिया था तो वहीं अब संजय चौहान ने भी किनारा कर लिया है. अपना दल (एस) और निषाद पार्टी का भी साथ बीजेपी के पास है.

40 लाख हैं लोनिया चौहान बिरादरी के मतदाता

पूर्वांचल की वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, घोसी, आंबेडकरनगर, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, सलेमपुर, कुशीनगर और देवरिया आदि लोकसभा सीटों पर लोनिया चौहान जाति के वोटर्स का बड़ा प्रभाव है. आंकड़ों की मानें तो यूपी में करीब 40 लाख लोनिया चौहान बिरादरी के वोटर्स हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में इनकी लगभग 2.33 प्रतिशत भागीदारी मानी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

16 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

31 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

34 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

39 mins ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

2 hours ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

3 hours ago