चुनाव

मध्य प्रदेश में किसे हराने के लिए NOTA दबाने की अपील कर रहे कांग्रेसी नेता? पढ़ें क्या है पूरा मामला

Election 2024: लोकसभा चुनाव में 3 चरणों का मतदान हो चुका है. 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी. इसी बीच मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. यहां पर कांग्रेस के नेता लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे NOTA का बटन दबाएं. ये अपील लोगों के बीच पहुंचकर और सोशल मीडिया पर की जा रही है.

इसलिए हो रही NOTA की अपील

कांग्रेस के नेताओं से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया था. जिसके बाद बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. इसी को लेकर लोगों से अपील की जा रही है कि लोग नोटा का बटन दबाएं. जिससे बीजेपी को सबक मिले. कांग्रेस का मानना है कि ऐसा करने पर बीजेपी को सही रास्ते पर लाया जा सकता है.

कांग्रेस किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि पार्टी किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी. भाजपा को सबक सिखाने के लिए पार्टी के लोग जनता से अपील कर रहे हैं कि वे सभी लोग NOTA का इस्तेमाल करें.

कांग्रेस नेता ने की अपील

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि “हमारे प्रत्याशी को कुछ लोगों ने चोरी कर लिया है. उन लोगों ने आपसे वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया. इसलिए अगर इन चोरों को जवाब देना चाहते हैं तो नोटा पर वोट करके इस लोकतंत्र बचाने के लिए सामने आएं.

वहीं कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि “इंदौर के वोटर्स ने पिछले साल नगर निगम और असेंबली इलेक्शन में बीजेपी को जीत दिलाई थी, लेकिन उसके बाद भी बीजेपी ने अक्षय कांति बम को लालच देकर नामांकन वापस करा लिया. अब समय आ गया है कि जनता इसका जवाब NOTA के जरिए भाजपा को दे.

35 साल से बीजेपी का सीट पर कब्जा

गौरतलब है कि बीजेपी पिछले 35 सालों से इंदौर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करती आई है. इस बार कांग्रेस के पास उम्मीदवार भी नहीं है, जो बीजेपी के सामने चुनाव लड़ सके. अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उसे दूसरा उम्मीदवार खड़ा करने की अनुमति दी जाए. हालांकि SC ने इस याचिका को खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें- “मोदी भारत के प्रधानमंत्री केवल इसलिए बन सके क्योंकि…”, खड़गे का पीएम मोदी पर करारा हमला

कांग्रेस की ओर से की जा रही नोटा की अपील को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोगों को नोटा दबाने के लिए उकसाना लोकतंत्र में अपराध है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

3 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago