Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में जेडीयू ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें दो मौजूदा सांसदों के टिकट कट गए हैं. इनकी जगह पर नीतीश कुमार ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है. जेडीयू ने सीतामढ़ी से मौजूदा जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू और सिवान से सांसद कविता सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया है.
JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सीवान सीट पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट मिला है, जो एक दिन पहले अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुई थीं.
रमेश कुशवाहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे. वहीं पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर JDU में शामिल हुईं लवली आनंद को शिवहर से टिकट दिया गया है. लवली आनंद पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं. लवली आनंद को बीजेपी की मौजूदा सांसद रमा देवी की सीट से टिकट मिला है. ऐसे में माना जा रहा है कि रमा देवी का टिकट भी अब कट गया है.
यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, सहारनपुर से माजिद अली और अमरोहा से मुदाहिद हुसैन उतारा
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जब तीन राज्यों में बीजेपी की भारी जीत के बाद जब सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पीएम मोदी को लेकर बीजेपी के पक्ष में बयान दिया था. तभी इस बात की तस्वीर साफ हो गई थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में पिंटू का टिकट जेडीयू काट सकती है. उस समय जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा था. सुनील कुमार पिंटू की इस बयानबाजी से सीएम नीतीश कुमार भी नाराज हुए थे.
-भारत एक्सप्रेस
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने अभी…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…