चुनाव

जेडीयू ने 16 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, दो मौजूदा सांसदों का कटा टिकट, लवली आनंद को शिवहर से उतारा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में जेडीयू ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें दो मौजूदा सांसदों के टिकट कट गए हैं. इनकी जगह पर नीतीश कुमार ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है. जेडीयू ने सीतामढ़ी से मौजूदा जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू और सिवान से सांसद कविता सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया है.

लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट मिला

JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर विधान परिषद के अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सीवान सीट पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट मिला है, जो एक दिन पहले अपने पति रमेश सिंह कुशवाहा के साथ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुई थीं.

लवली आनंद को शिवहर सीट से उतारा

रमेश कुशवाहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे. वहीं पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर JDU में शामिल हुईं लवली आनंद को शिवहर से टिकट दिया गया है. लवली आनंद पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं. लवली आनंद को बीजेपी की मौजूदा सांसद रमा देवी की सीट से टिकट मिला है. ऐसे में माना जा रहा है कि रमा देवी का टिकट भी अब कट गया है.

यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, सहारनपुर से माजिद अली और अमरोहा से मुदाहिद हुसैन उतारा

सुनील कुमार पिंटू ने की थी बयानबाजी

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जब तीन राज्यों में बीजेपी की भारी जीत के बाद जब सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पीएम मोदी को लेकर बीजेपी के पक्ष में बयान दिया था. तभी इस बात की तस्वीर साफ हो गई थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में पिंटू का टिकट जेडीयू काट सकती है. उस समय जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा था. सुनील कुमार पिंटू की इस बयानबाजी से सीएम नीतीश कुमार भी नाराज हुए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

58 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago