UP Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश का एग्जिट पोल सबको हैरान करने वाला साबित होता दिख रहा है. यूपी की 80 सीटों पर धीरे-धीरे रुझान सामने आने लगे हैं. यहां कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर है. यूपी में बीजेपी फिलहाल 33 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस को 7 पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के बीच कड़ा मुकाबला था. रायबरेली संसदीय सीट से राहुल गांधी 2 से अधिक लाख वोट से आगे चल रहे हैं.
2019 से लोकसभा चुनाव में इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को सोनिया गांधी के हाथों हाल मिली थी, फिर भी उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था. इस बार के लोकसभा चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह, राहुल गांधी से तकरीबन ढाई लाख वोट से पीछे चल रहे हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया मेटा (फेसबुक) पर एक पोस्ट किया है.
फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा- “कर्तव्य पथ जो मिला……मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन-वचन-कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है.
अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लडा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नही था. जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा. रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा.”
यह भी पढ़ें: ‘भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना है…’ चुनाव नतीजों से पहले पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक का बड़ा बयान
आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…
रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…
टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…
आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…
क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…
‘Grand Commander of the Order of the Niger’: अफ्रीका महाद्वीप में सर्वाधिक आबादी वाले देश…