Varanasi Lok Sabha Election 2024: एक जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर मतदान है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोट डाले जाएंगे. आज अंतिम चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार भी शाम तक थम जाएगा. तो वहीं वाराणसी के फर्स्ट टाइम वोटर्स (31,538) को पीएम मोदी की ओर से पत्र लिखकर उनसे 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर अपील की गई है. काशी में भाजपा कार्यकर्ता पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं को पीएम मोदी का लेटर दे रहे हैं.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक वाराणसी क्षेत्र के बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ पीएम मोदी का ये पत्र बांटने में जुटे हुए हैं. उन्होंने इस पत्र को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली बार वोट देने वालों को एक बधाई पत्र भी भेजा है जिसे वितरित किया जा रहा है. बता दें कि इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. 6 चरणों के लिए मतदान हो चुका है और अब सातवें चरण का मतदान 1 जून हो है. तो वहीं 4 जून को रिजल्ट सामने आएगा.
इस बार वाराणसी में जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं, उनको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा है, “भारत के प्रधान सेवक और आपके सांसद के रूप में आपको बधाई. आज मैं पूरे गर्व और विश्वास के साथ आपको पत्र लिख रहा हूं.” लेटर में आगे लिखा गया है कि “आप 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का यह अवसर एक सौभाग्य है जो राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा. लोकतंत्र न केवल शासन का एक रूप है बल्कि हमारी स्वतंत्रता की आधारशिला भी है.” पीएम मोदी ने आगे कहा है कि, “आप इस बात के साक्षी हैं कि पिछले 10 साल में वाराणसी ने किस तरह विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है.”
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम…
Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…
Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना…
मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को लेकर भूमि विवाद…
Rahul Gandhi Raebareli visit: रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में…
Rahu Nakshatra Parivartan: राहु 10 नवंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है.…