PM Modi in Mahabubnagar: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि ‘वो कहते हैं कि राम मंदिर और राम नवमी मनाना गलत है. वो कहते हैं कि भगवान राम की पूजा, Idea of India के खिलाफ है. भारत को हमेशा विदेशी चश्मे से देखने वाली कांग्रेस को Idea of India का अंदाजा ही नहीं है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आखिर क्या है Idea of India…? Idea of India… भारत की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति का प्रतिबिंब है. Idea of India यानी सत्यमेव जयते, Idea of India… अहिंसा परमो धर्म:, Idea of India… आचारः परमो धर्म:, Idea of India… न हि सत्यात् परो धर्म:, Idea of India… एकम सत् विप्रा, बहुधा वदन्ति.’
पीएम ने आगे कहा, ‘Idea of India… वसुधैव कुटुम्बकम्, सर्वपंथ समभाव, अप्प दीपो भव, बुद्धम् शरणम् गच्छामि और सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःख भाग भवेत् है. यह परोपकाराय सतां विभूतय:, जन सेवा ही प्रभु सेवा, ईश्वर: सर्वभूतानां, सरब जोति के बीच समाना, Idea of India… God Is Great, Idea of India… नर में नारायण, जीव में शिव, Idea of India… या देवी सर्वभूतेषु मातृरुपेण संस्थिता और नारी तू नारायणी, मा विद्विषाव है. Idea Of India… मिच्छामी दुक्कड़म है और Idea of India अपि स्वर्णमयी लंका न मे लक्ष्मण रोचते, जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी (हमें जन्म देने वाली ये धरती, मुझे स्वर्ग से भी ज्यादा प्रिय है) है.’ पीएम ने आगे कहा कि ये भगवान श्रीराम के ही तो बोल थे.
पीएम ने कहा, ‘ये Idea Of India आज केवल मान्यताओं तक सीमित नहीं है. ये Idea Of India आज भारत की पहचान है. यह आज भारत की आवाज है और इसीलिए आज Idea Of India यानी इंटरनेशनल योग दिवस, Idea of India यानी One Earth, One Family, One Future का विजन, यानी विश्व के लिए One Sun One Earth One Grid का विचार, यानी, चंद्रमा पर शिवशक्ति प्वाइंट, यानी Mother of Democracy, यानी Justice for All, Appeasement of none है. जिन श्रीराम से हमें ये प्रेरणा मिलती है, उन्हीं प्रभु राम की पूजा को कांग्रेस Idea of India के खिलाफ बता रही है.’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस भगवान कृष्ण के रंग वाले लोगों को अफ्रीकी कहती है. वे नहीं चाहते थे कि द्रौपदी मुर्मू भारत की राष्ट्रपति बनें. क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है? कांग्रेस का एजेंडा इतना खतरनाक है कि वह राम मंदिर निर्माण और रामनवमी के त्योहार को भारत के विचार के खिलाफ बताती है. वे कह सकते हैं कि मेरा मंदिर जाना भारत विरोधी है, जबकि यही लोग सरकारी इफ्तार का आयोजन करते हैं और आतंकवादियों की कब्रों को सजाते हैं.
चुनावी रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि विपक्षी दल हिंदुओं और हिंदू त्योहारों से इतनी नफरत करता है कि अब रोज इसका पर्दाफाश हो रहा है. कांग्रेस हिंदुओं को अपने देश में दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है. कांग्रेस हिंदू विरोधी है और उसे पता है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है.
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को तेलंगाना के महबूबनगर और महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होने कहा कि कांग्रेस का शहजादा ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकर निकले थे, लेकिन दुकान का बोर्ड अब दिखाई नहीं दे रहा है. वह समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं. ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के समर्थक देश को टुकड़ों में बांटने की बात कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे के अमेरिका में रहने वाले ‘गुरु’ (सैम पित्रोदा) ने कहा है कि राम मंदिर और राम नवमी उत्सव ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ के खिलाफ है.
पीएम ने तेलंगाना में कहा, ‘भारत आज डिजिटल पावर है, फिनटेक पावर है, स्टार्टअप पावर है, स्पेस पावर है. यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड तुष्टीकरण, परिवार प्रथम, आतंकवादियों के प्रति नरमी है.’
पीएम ने कहा, ‘4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट है, 4 जून को देश जीतेगा. 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे. 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के विरोधी हारेंगे. 4 जून को CAA, UCC के विरोधी हारेंगे, वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे.’
-भारत एक्सप्रेस
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…