Bharat Express

‘दिव्यांग बहनों को आगे आने दें…’, कहकर पीएम मोदी ने रोका भाषण, फिर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा पंडाल – VIDEO

तेलंगाना के महबूबनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिव्यांग बहनों के लिए विशेष स्नेह देख कर लोग वाह-वाह कर उठे.

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Telangana: PM नरेंद्र मोदी की महबूबनगर रैली में पंडाल उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब पीएम मोदी ने ये कहते हुए अपना भाषण रोक दिया कि दिव्यांग बहनों को आगे आने दें. तेलंगाना के महबूब नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिव्यांग बहनों के लिए विशेष स्नेह देख कर लोग वाह-वाह कर उठे. पीएम ने कहा कि यहां दिव्यांग बहनें मुझे आशीर्वाद देने आई हैं, उन्हें आगे आने दें. इसी के साथ ही पीएम ने कहा कि मैं तब तक भाषण नहीं दूंगा जब तक दिव्यांग बहनों के लिए व्यवस्था नहीं हो जाती. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने उनको आराम से जगह देने की बात कही. इस दौरान पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. तो वहीं इसके तुरंत बाद ही लोगों ने दिव्यांग बहनों को आगे जाने का रास्ता दे दिया और उनके बैठने की व्यवस्था की गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

तेलंगाना के महबूबनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है. कांग्रेस जानती है धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है. कांग्रेस ये भी जानती है की बाबा साहेब ने इसका विरोध किया था. धर्म के आधार पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा. इससे नाजायज धर्मांतरण कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा, फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही क्योंकि यही कांग्रेस का असली एजेंडा है.”

ये भी पढ़ें-Accident: शादी वाले घर में पसरा मातम, झांसी-कानपुर हाईवे पर भीषण हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

ये देश के भविष्य का चुनाव है

पीएम मोदी ने महबूब नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता को सिर्फ झूठे वादे किए लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है. मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी.”

पिछले 10 वर्षों में देश बहुत आगे बढ़ा

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में देश इतना आगे बढ़ा है. 10 वर्षों में हमने तेलंगाना के लिए लाखों करोड़ रुपए भेजे लेकिन ये पैसे कहां गए? ये पैसा भ्रष्टाचार का ATM लगाकर पहले BRS ने अपनी जेब भरी अब कांग्रेस भी उसी तरह तेलंगाना को लूट रही है.” बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं. तीन चरणों का चुनाव हो चुका है तो वहीं जिन सीटों पर चुनाव आने वाले चरणों में होने हैं वहां पर राजनीतिक दल प्रचार करने में जुटे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी लगातार अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read