चुनाव

एक Click पर पढ़िए 10 बड़ी चुनावी खबरें: UP में भाजपा सिर्फ एक सीट पर लड़ाई में- बोले अखिलेश यादव तो मायावती ने कांग्रेस और भाजपा को लेकर कह दी यह बात

Election 2024: लोकसभा चुनाव के कई चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव के चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 21 मई की 10 बड़ी खबरें –

चुनावी जनसभा में मंच पर गिर गये भाजपा उम्मीदवार जगदंबिका पाल

सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं निवर्तमान सांसद जगदंबिका पाल (73) एक चुनावी जनसभा में मंच पर गिर गये. यहां राजकीय कन्‍या इंटर कॉलेज में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पार्टी के कई प्रमुख नेता भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान पाल अचानक मंच पर गिर पड़े. डुमरियागंज में मतदान 25 मई को होने है.

भाजपा जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन पर हमले को लेकर टीएमसी को फंसा रही : ममता

जलपाईगुड़ी जिले में रामकृष्ण मिशन परिसर में तोड़फोड़ की घटना में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शामिल होने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर कड़ा रुख अपनाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा संपत्ति विवाद के कारण हुई घटना में उनकी पार्टी को फंसाने के लिए झूठ बोल रही है. बारासात लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह हमेशा से रामकृष्ण मिशन और अन्य सामाजिक-धार्मिक संगठनों की समर्थक रही हैं.

भाजपा के स्टार प्रचारक ओडिशा की राजधानी का नाम तक नहीं बता सकते : पांडियन ने कसा मोदी पर तंज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वी. के. पांडियन ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारकों को ‘‘राजनीतिक पर्यटक’’ बताया और कहा कि वे ओडिशा की राजधानी का नाम तक नहीं बता सकते. पांडियन (49) ने यह भी विश्वास जताया कि पटनायक लगातार छठी बार सत्ता में लौटेंगे और उन्होंने पटनायक के शपथ लेने की तारीख और समय तक की भी घोषणा कर दी.

विपक्षी दलों का गठबंधन लोगों को जाति, धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्‍ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन पर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि यह जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है. सभा में योगी ने कहा, ‘‘अबकी बार-400 पार के नारे को सुनकर सपा चारों खाने चित हो गई है. सपा कुल 63 सीट पर चुनाव लड़ रही. इन सभी सीट पर इनकी जमानत जब्त होने वाली है, इसलिए दो लड़कों (सपा व कांग्रेस) का गठबंधन ‘इंडिया’ षड्यंत्र और गुमराह कर झूठ-अफवाह फैला रहा है.’’

प्रधानमंत्री मोदी ‘आदिवासी विरोधी’, ‘आप’ व झामुमो को खत्म करने की साजिश : केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘आदिवासी विरोधी’ बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने मंगलवार को उन पर आम आदमी पार्टी (आप) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने मोदी पर “देश के सबसे बड़े आदिवासी नेता को जेल में डालने” का भी आरोप लगाया. केजरीवाल ने “भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं” वाली टिप्पणी के लिए भाजपा और उसके प्रवक्ता संबित पात्रा पर भी तीखा हमला किया और लोगों से ” उनके अहंकार को कुचलने” का आग्रह किया.

चुनाव के हर चरण के बाद जीत के और निकट बढ़ रहा है ‘इंडिया’ गठबंधन : मुख्यमंत्री केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली के लोगों को ‘‘पाकिस्तानी’’ कहने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्लीवासी उनका परिवार हैं और उनके लिए अपशब्द नहीं कहे जाने चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के पूरा होने के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि चार जून के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विदाई होने वाली है और ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आ रहा है.

पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री से संबित पात्रा को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की

कांग्रेस ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संबित पात्रा द्वारा भगवान जगन्नाथ को लेकर की गई टिप्पणी के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी की मांग की. पात्रा ने सोमवार को टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा था कि राज्य के परम पूजनीय देवता ‘‘भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं.’’ पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुआ और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम ‘भक्त’ हैं.

भगवान जगन्नाथ पर पात्रा की टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री माफी मांगें : कांग्रेस

कांग्रेस ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संबित पात्रा द्वारा भगवान जगन्नाथ को लेकर की गई टिप्पणी के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी की मांग की. पात्रा ने सोमवार को टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा था कि राज्य के परम पूजनीय देवता ‘‘भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं।’’ पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुआ और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम ‘भक्त’ हैं.

कांग्रेस और भाजपा दोनों की नीयत और सोच आरक्षण के खिलाफ : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर समान रूप से हमला करते हुए उन्हें दलित और पिछड़ा विरोधी करार दिया और कहा कि दोनों की नीयत तथा सोच आरक्षण के खिलाफ है. बसपा प्रमुख मायावती ने यहां पार्टी उम्‍मीदवार एवं स्थानीय सांसद श्याम सिंह यादव के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘केंद्र में जब कांग्रेस की पहली सरकार बनी तो बाबा साहेब कानून मंत्री थे, तो उस समय बाबा साहेब ने कांग्रेस मुखिया पंडित जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि संविधान के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिल सके इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए.’’

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को 24 घंटे के लिए प्रचार करने से रोका

उत्तर प्रदेश में भाजपा सिर्फ एक सीट पर लड़ाई में, बाकी पर जनता सफाया कर देगी : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सिर्फ एक सीट पर भाजपा लड़ाई में है, बाकी सीट पर जनता उनका सफाया कर देगी. सपा प्रमुख यादव ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस बार भाजपा के लोगों ने जो अंकगणित बनाया है, उसे विफल करने का मन उत्तर प्रदेश की जनता ने बना लिया है.’’

-भारत एक्सप्रेस

Rohit Rai

Recent Posts

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

3 mins ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

15 mins ago

Delhi Riots: हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या मामले में दो लोगों को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…

33 mins ago

डॉ. विभूति नारायण सिंह की 98वीं जयंती के मौके पर संस्कृति दिवस समारोह आयोजित, तमाम दिग्गज हस्तियों ने की शिरकत

समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…

57 mins ago

नहीं बढ़ेगी MCD पार्षदों को आवंटित होने वाली राशि, दिल्ली हाई कोर्ट से याचिकाकर्ता ने वापस ली याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…

1 hour ago