खेल

IPL 2024 Qualifier-1, KKR Vs SRH Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथी बार कटाया आईपीएल में फाइनल का टिकट, सनराइजर्स हैदराबाद के पास बचा एक और मौका

IPL 2024, Qualifier-1, KKR Vs SRH Live: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर चौथी बार फाइनल में पहुंच गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केकेआर को 160 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 38 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.

केकेआर ने सनराइजर्स को 8 विकेट से हराया

160 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13.4 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 97 रनों की मैच जीताऊ साझेदारी की. वेंकटेश अय्यर नाबाद 51 रन और श्रेयस अय्यर नाबाद 58 रन बनाकर लौटे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान 5-5 चौके और 4-4 छक्के लगाए. इसके अलावा ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 रन और सुनील नारायण ने 21 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ केकेआर चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.  सनराइजर्स के लिए टी नटराजन और कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक विकेट चटकाए.

39 रन के स्कोर पर टॉप चार खिलाड़ी लौटे पवेलियन

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा भी 3 रन बनाकर आउट हो गये. पावरप्ले में मिचेल स्टार्क ने अपना कहर बरपाया और तीन खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं उनके साथी गेंदबाद वैभव अरोड़ा ने एक विकेट चटकाए. इस तरह से 6 ओवर में हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 45 रन बनाए.

केकेआर 159 रन पर ऑलआउट

इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया और 19.3 ओवर में पूरी टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई. एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 55 रन बनाए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उनके बाद हेनरिक क्लासेन 32 और कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों का योगदान दिया. इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. चार खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट हुए. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. वरूण चक्रवर्ती को दो सफलता मिली. जबकि वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट चटकाए.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, Playoff Weather Scenario: केकेआर या सनराइजर्स हैदराबाद, क्वालिफायर-1 में बारिश हुई तो फाइनल में कौन पहुंचेगा?

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा ?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

16 mins ago

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

1 hour ago

“मोदी जी अगर चाय बेचते थे तो मैं भी मजदूरी करता था”, खड़गे बोले- प्रधानमंत्री को खुली बहस की चुनौती देता हूं, क्योंकि उन्होंने…

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…

2 hours ago