मनोरंजन

Bigg Boss: शालीन भनोट पर क्यों भड़कीं गौहर खान? साजिद खान को भी जमकर सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 16: एक्ट्रेस गौहर खान ने ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स साजिद खान और शालीन भनोट को  जमकर फटकार लगाई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर  ट्वीट कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई हैं.

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ की विनर रह चुकीं गौहर खान हर मुद्दों पर बेबाकी से राय रखती नजर आती हैं, खासकर बिग बॉस से जुड़े मुद्दों पर. वह सभी कंटेस्टेंट्स के विवादित बयानों पर उन्हें लताड़ती भी हैं. बीते दिनों उन्होंने एमसी स्टैन, निमृत कौर अहलूवालिया और टीना दत्ता को खरी-खोटी सुनाई थी और अब उनके निशाने पर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) आ गए हैं.

शालीन भनोट ने कहा कमजोर महिला

शालीन भनोट और गौतम विज (Gautam Vig) भले ही शुरू में अच्छे दोस्त थे, मगरअब वो दोनों एक-दूसरे को रास नहीं आते हैं. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ और शालीन भनोट ने गौतम विज को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए गौतम को ‘कमजोर महिला’ कहा. शालीन ने कहा, “मैं हमेशा कमजोर औरतों को पहले मौका देता हूं. सबसे पहले औरत है गौतम विज, जिनको हम निकालना चाहेंगे.”

गौहर खान ने  फटकार लगाई

महिलाओं को कमजोर कहने पर गौहर खान ने शालीन भनोट की क्लास लगाई है. गौहर ने ट्वीट कर कहा, “शालीन भनोट औरतें कमजोर नहीं होती हैं. गौतम को औरत कहना बहुत अपमानजनक और निराशाजनक है. बेइज्जती करना है तो पर्सनैलिटी या फिर क्वालिटीज पर करो. औरतें कितनी स्ट्रॉन्ग होती हैं ये तो आपके पैदाइश पर ही आपको पता होनी चाहिए. आपकी मां भी एक महिला हैं.” एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “थोड़ा रिस्पेक्ट दिखाइए”.

फूटा गुस्सा साजिद खान पर

गौहर खान ने सिर्फ शालीन भनोट ही नहीं,  साजिद खान पर भी नाराजगी जाहिर की है. बिग बॉस ने साफ लफ्जों में कंटेस्टेंट्स को खुले में सिगरेट पीने से मना किया. इसके बावजूद बीते एपिसोड में साजिद को कई बार ऐसा करते हुए देखा गया. इस पर गौहर खान ने ट्विट कर लिखा, “इतनी चेतावनियों के बावजूद खुले में स्मोकिंग करना क्या है! निडर लोग, उन्हें नियमों की परवाह नहीं है”.

 

साथ ही यह भी चेतावनी भी दे डाली कि यदि उन्होंने अगली बार घर का कोई नियम तोड़ा तो सिगरेट की सप्लाई पूरी तरह से रोक दी जाएगी. बिग बॉस ने कहा, ‘साजिद आपने कितनी बार टीवी में काम किया है, क्या मुझे आपको टीवी और बिग बॉस के घर के रूल्स के बारे में बताना पड़ेगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

32 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

50 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago