Rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मानी जाने वाली रानी चटर्जी जितना अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उससे कहीं ज्यादा उनके अफेयर के चर्चे आम रहते हैं. अब एक्ट्रेस है भी तो इतनी खूबसूरत कि किसी का भी दिल उन पर आ जाए. हालांकि रानी ने कभी अपनी लव लाइफ को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया में अक्सर ही उनके अफेयर की लिस्ट बनती रहती है. इस बात से रानी भी परेशान हो गई है. इस बात को उन्होंने एक वीडियो के जरिए जाहिर किया.
सेलेब्स के अफेयर की खबरों का हेडलाइन बनना आम सी बात है. लेकिन कई बार ये एक्टर्स के बर्दाश्त से परे हो जाती है. ऐसा ही कुछ रानी चटर्जी के साथ हुआ. रानी ने एक वीडियो पोस्ट पर अपने अफेयर की लिस्ट पर बनने वाली खबरों पर एतराज जताया. रानी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- झूठी खबरें क्यों?? चार अफेयर वो भी एक्टर्स के साथ…हा हा हा, कभी नहीं. रानी ने इसी के साथ ‘फेक न्यूज रोको’ का हैशटैग भी दिया.
पोस्ट किए रील वीडियो में फिल्म संजू के गाने बाबा बोलता है बस हो गया गाने को रानी ने अपना टच दिया. रानी ने वीडियो पर लिखा- जब मैं गूगल पर देखती हूं मेरे देखती हूं मेरे चार अफेयर्स हैं. दरअसल रानी ने अपने नाम को गूगल किया और देखा कि उनके नाम के साथ चार एक्टर्स के नाम को जोड़ा गया है. सूत्रों के हवाले से कि उनका चार एक्टर्स के साथ अफेयर रहा है. ये बात रानी को रास नहीं आई. उन्होंने अपनी नाराजगी इस रील वीडियो के जरिए जाहिर की. रानी के गाने पर एक्ट करते हुए बताया कि मीडिया में सूत्रों के हवाले से कुछ भी चला दिया जाता है.
भोजपुरी एक्ट्रेस के इस वीडियो को फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक्ट करती रानी लग भी बेहद क्यूट रही हैं. ये देख एक यूजर ने कहा- जो भी हो, लगती बहुत क्यूट हो. वहीं एक यूजर ने टीज करते हुए लिखा- नसीब वाले हो आप, किसी को चार-चार तो किसी एक भी तो किसी एक भी नहीं मिलता. एक और यूजर ने लिखा- गहरी सांस लीजिए, आराम से रिलैक्स, रिलैक्स. दूसरे यूजर ने कहा- ना जी ना रानी, अभी बस नहीं हम लोगों का क्या होगा.
रानी को भोजपुरी सिनेमा की लेडी सिंघम भी कहा जाता है. रानी का नाम मनदीप बामरा, पवन सिंह, रवि किशन के साथ अक्सर ही जोड़ा जाता रहा है. कहा जाता है कि मनदीप बामरा के साथ रानी शादी भी करने वाली है. लेकिन किसी वजह से ये रिश्ता टूट गया, इसी के साथ रानी का दिल भी टूट गया था. मूव ऑन करते हुए एक पोस्ट में रानी ने कैप्शन दिया था, खुद से प्यार करो.
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…