Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कई बार जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आते रहते हैं. कोरोना काल से लेकर अब तक न जाने अभिनेता कितने लोगों की मदद कर चुके हैं और उनका यह प्रयास आज भी जारी है. लेकिन इस बार एक्टर अपनी नई फिल्म या लोगों की मदद के लिए नहीं बल्कि व्हाट्सएप की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनका वॉट्सऐप अकाउंट पिछले 36 घंटों से बंद है, जिसकी वजह से जरूरतमंद लोग उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
सोनू सूद ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां एक्टर ने बताया कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो गया है. सोनू सूद ने 36 घंटे से ज्यादा व्हाट्सएप बंद होने पर निराशा जताई है और कहा है कि लोग व्हाट्सएप के माध्यम से उनके पास मदद के लिए पहुंचते हैं. एक्टर ने कंपनी से इसे ठीक करने की अपील की है.
अब अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मेरा व्हाट्सएप अकाउंट अभी भी काम नहीं कर रहा है. दोस्तों, जागने का समय आ गया है. 36 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. जितनी जल्दी हो सके मुझे सीधे मेरे अकाउंट पर मैसेज भेजें. सैकड़ों जरूरतमंद लोग मदद के लिए मुझ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे होंगे. कृपया अपना योगदान दें’.
ये भी पढ़ें:‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘सोढ़ी’ 4 दिन से लापता, किडनैपिंग का केस दर्ज; सामने आई CCTV फुटेज
सोनू सूद ने पहले भी व्हॉट्सएप को लेकर एक ट्वीट कर चुके हैं, जहां एक्टर ने लिखा था- मेरा नंबर व्हाट्सएप पर काम नहीं करता है. मुझे कई बार प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा है. मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को सही करने का समय आ गया है.
सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर जल्द ही ‘फतेह’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर इसी साल की शुरुआत में जारी किया गया था. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. फैंस भी उनकी इस मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…