देश

“मदरसे में रहकर कोई डॉक्टर नहीं बनता…” बरामद 99 मासूमों ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, मौत के सौदागर बने मौलवी, हलफनामें में लिखवाते हैं बच्चों से ये बात

Human Trafficking: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से मानव तस्करी के शक में पुलिस ने 99 बच्चों को बरामद किया है. हालांकि इनमें से कईयों को पहले भी सहारनपुर भेजा जा चुका है. इस पूरे मामले को लेकर जहां एक ओर पुलिस पांच मौलवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तो वहीं बच्चों ने भी बड़ा खुलासा किया है. बच्चों ने बताया है कि मदरसों में पढ़ाई के नाम पर उनसे मजदूरी कराई गई और पीटा भी गया. तो वहीं कई बच्चों ने रोते हुए कहा कि मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा कभी डाक्टर नहीं बनता है.

बता दें कि हिरासत में लिए गए मौलवी ने दावा किया है कि मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम देने के लिए सहारनपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन बच्चों ने पुलिस के सामने अपना अलग ही दर्द सुनाया है. 14 साल के एक बच्चे ने कहा कि वे सब मदरसे में नहीं जाना चाहते हैं. वहां तो सिर्फ धर्म की बातें होती हैं. तो वहीं दूसरे बच्चे ने कहा कि मैं डाक्टर बनना चाहता हूं. मदरसे में रहकर भला कोई कैसे डाक्टर बन सकता है.

ये भी पढ़ें-Onion Export: किसानों में खुशी की लहर… सरकार ने हटाया प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध, जानें क्यों लगी थी रोक?

बाल संरक्षण आयोग ने उठाया सवाल

इस घटना को लेकर बाल आयोग की टीम ने सवाल उठाया है और कहा है कि बरामद बच्चों में से अधिकत प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ते हैं. ऐसे में इन बच्चों को मदरसा क्यों भेजा जा रहा है, यह बड़ा सवाल है. तो वहीं शनिवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान बच्चों ने बताया कि बिहार के अररिया जिले के गांव करहरा निवासी शबे नूर उन्हें अलग-अलग मदरसों में भेजने का काम करता है. बच्चे शबे नूर को मामू कहते हैं. बच्चों ने बताया कि वह सहारनपुर के साथ ही मुंबई, दिल्ली, औरंगाबाद, हैदराबाद, बंगलूरू और आजमगढ़ के मदरसों में भी बच्चों को भेजता है, जिसके लिए उसको मोटी रकम मिलती है.

बच्चों को रखा गया है शरणालय में

बता दें कि शुक्रवार को सहारनपुर के दारुल उलूम रफाकिया मदरसा संचालक तौसीफ और दारे अरकम के रिजवान बच्चों को बस में भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान इसकी खबर राज्य बाल संरक्षण आयोग को मिली और उनकी पहल पर बच्चों को अयोध्या से मुक्त कराया गया. इसके बाद बच्चों को लखनऊ के मुमताल शरणालय में रखा गया है. तो वहीं बच्चों को ले जा रहे पांच मौलवियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

अयोध्या पहुंचे बच्चों के माता-पिता

डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि कुछ बच्चों के माता-पिता अयोध्या पहुंच गए हैं और कुछ और आने वाले हैं. उनके आने पर हलफनामा लेकर बच्चों को सौंप दिया जाएगा.

मौलवी बच्चों से लिखवाते हैं हलफनामा

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने मीडिया को बताया कि बच्चों के अभिभावक बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश होंगे. इसके बाद वो जो भी शिकायत करेंगे उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर मौलवियों से पूछताछ की जा रही है. तो वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि मदरसा संचालक हलफनामा तैयार कराते हैं, जिसकी जानकारी उनके परिजनों को नहीं होती है. इसमें लिखा होता है कि सभी तरह की जिम्मेदारी बच्चों की ही होगी. ऐसे में अगर किसी बच्चे की मौत भी होती है तो संचालक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इस हलफनामें पर बच्चों के ही हस्ताक्षर होते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

Nijjar Murder Case: कनाडा में चौथा भारतीय आरोपी गिरफ्तार, साजिश रचने का लगा है आरोप

Canada: हरदीप सिंह निज्जर को साल 2020 में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी…

13 mins ago

‘बिना कागज देखे ओडिशा के जिलों के नाम बता दें नवीन बाबू…’, PM मोदी ने चुनावी सभा में CM पटनायक को ऐसे किया चैलेंज

Election News: पीएम नरेन्द्र मोदी ने कंधमाल की चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को…

10 hours ago

शादीशुदा होने पर भी सहमति से यौन संबंध बनाना गलत नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए बलात्कार के एक आरोपी को जमानत पर रिहा…

11 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक शख्स के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज FIR को किया रद्द, 50 हजार रुपये जुर्माना भरने का दिया आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को…

11 hours ago