मनोरंजन

Prem Chopra का वो डायलॉग, जो रेलवे के लिए बन गया था मुसीबत, हर स्टेशन पर रोकनी पड़ी थी सुपरफास्ट ट्रेन, जानें क्या है किस्सा

prem chopra: 70-80 के दशक में फेमस विलेन की जब भी चर्चा होती है तो इसमें एक नाम प्रेम चोपड़ा का भी आता है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई. उनकी पॉपुलैरिटी की वजह उनका सिर्फ डायलॉग था. एक्टर ने राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में सिर्फ एक ही डायलॉग बोला था और इसी से उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली की रेलवे के लिए ये आफत हो गई.

राज कपूर ने उन्हें ये डायलॉग देते हुए कहा था कि अगर ये हिट हो गया तो इससे उनका पूरी दुनिया में नाम होगा और ये सच भी हुआ. अब प्रेम चोपड़ा की शोहरत की वजह से परेशानी रेलवे को उठानी पड़ती थी. ऐसे में आज यानी 23 सितंबर को प्रेम चोपड़ा के बर्थडे के मौके पर चलिए आपको उसी किस्से के बारे में बताते हैं और जानते हैं कि आखिर ट्रेन क्यों रोकनी पड़ रही थी.

ये था प्रोम चोपड़ा का वो हिट डायलॉग

दरअसल, प्रोम चोपड़ा का वो हिट डायलॉग था ‘प्रेम…प्रेम नाम है मेरा…प्रेम चोपड़ा’. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कई एक्टर ने अपने करियर में एक ऐसा किरदार जरूर निभाया है, जिसके लिए उन्हें ताउम्र जाना जाता है. इस फिल्म और इसमें निभाए गए प्रेम चोपड़ा के किरदार ने उनके लिए इसी तरह का काम किया.

इस फिल्म के लिए उन्हें चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता. इस फिल्म ने उन्हें इस कदर फेमस कर दिया कि एक दफा वो ट्रेन से कहीं जा रहे थे और हर स्टेशन में उनसे डायलॉग सुनने वाले फैन्स का हुजूम खड़ा था. इस वजह से हर स्टेशन पर ट्रेन रोकनी पड़ रही थी.

क्यों हर स्टेशन पर रोकनी पड़ी थी ट्रेन?

प्रेम चोपड़ा ने खुद ही एक इंटरव्यू में बताया था कि, “लोगों को पत लग गया था कि हर स्टेशन पर प्रेम चोपड़ा साहब इस ट्रेन में हैं. अब वो फास्ट ट्रेन तो थी, लेकिन हर स्टेशन पर ट्रेन रोकनी पड़ी, क्योंकि हर स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा थी.” उन्होंने आगे कहा था, “मुझे रिक्वेस्ट किया जाता था कि बाहर आकर जरा डायलॉग बोल दीजिए वरना ट्रेन चलने नहीं देंगे. तो मैं बाहर आ गया. फिर बोला गया कि उसी अंदाज में बोलिए. मैं उसी अंदाज में डायलॉग बोलता था.” उन्होंने बताया था कि लगभग हर स्टेशन पर ये सिलसिला चल रहा था.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस दिग्गज सिंगर ने एक दिन में किये थे 28 गाने रिकॉर्ड, इस फिल्म के गानों से रातों-रात बन गए थे सुपरस्टार

फिल्म ‘बॉबी’ में कैसे मिला था काम?

प्रेम चोपड़ा ने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुड़-मुड़कर ना देख’ से अपना करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्में की. एक्टर ने एक बार बताया था कि उन्हें राज कपूर कि फिल्म ‘बॉबी’ मिली कैसे थी. राज कपूर उनसे एक पार्टी में मिले थे तब उन्होंने कहा था कि वो उनकी अगली फिल्म में काम कर रहे हैं. ये सुनकर प्रेम काफी खुश हुए थे. तब उन्होंने पूछा था कि क्या रोल होने वाला है?

इस सवाल पर राज कपूर हमेशा उनसे कहते थे कि बताएंगे-बताएंगे कहकर चले जाते थे. प्रेम चोपड़ा ने बताया था कि राज कपूर रात में ड्रिंक करते थे तो उस समय भी कुछ नहीं बताते थे. एक दिन सेट पर शूटिंग के दौरान उन्हें बताया गया कि इस पूरी फिल्म में उनका सिर्फ एक ही डायलॉग है. और वो डायलॉग यही है- ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’. ये जानकर वो काफी दुखी हो गए थे कि उनका सिर्फ एक ही डायलॉग है. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद उनका ये डायलॉग छा गया.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

पॉक्सो एक्ट के तहत चाइल्ड पोर्न देखना अपराध है या नहीं? आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Child Pornography: सर्वोच्च न्यायालय आज मद्रास उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती देने वाली…

19 mins ago

गाजियाबाद: पुलिस ने जिला बदर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

Ghaziabad Encounter: पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर को मसूरी थाने की पुलिस टीम ने अपराधियों…

32 mins ago

सुल्तानपुर सर्राफा दुकान में डकैती करने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर डकैती के मामले में एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश अनुज प्रताप…

45 mins ago

पितृ पक्ष में भूल से भी ना करें इन चीजों का दान, पितृ देव हो जाएंगे नाराज

Pitru Paksha 2024 Daan: पितृ पक्ष में कुछ चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना…

1 hour ago

18 साल बाद सूर्य-केतु और शुक्र का महासंयोग, खुलेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत; होगी चौतरफा तरक्की

Surya Ketu Shukra Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 18 साल बाद कन्या राशि में सूर्य,…

2 hours ago