Neena Gupta Ganji Chudail: 90 के देशक में कई एक्ट्रेस ने अपना जलवा बिखेरने के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इनमें से कुछ एक्ट्रेस कम समय में ही इंडस्ट्री से गायब हो गई तो कुछ आज भी कायम है. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस ऐसी है जिन्हें 65 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला. वो लगातार हिट फिल्मों में नजर आ रही है.
ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ती है. इनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती है. वहीं अब बहुत जल्द एक्ट्रेस एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. जिसमें वो बेहद डरावने लुक में नजर आएंगी. उनके इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
हरा चेहरा और सिर से उड़े बाल में नजर आने वाली ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि नीना गुप्ता है. 65 साल की उम्र में एक्ट्रेस को इस लुक में देख लोग हैरान रह गए. बता दें कि एक्ट्रेस ने ये लुक एक एड के लिए किया है जिसमें तीन यूट्यूबर्स उनका लुक बदल देते हैं. एक्ट्रेस का लुक जितना खतरनाक है उससे ज्यादा फनी ये वीडियो हैं. इस वीडियो को देखकर आपको डर से ज्यादा हंसी आएगी. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोग फनी कमेंट कर रहे हैं और हंस रहे हैं.
दरअसल. हाल ही में सोशल मीडिया यूट्यूब इंडिया इंस्टाग्राम पेज पर नीना गुप्ता का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में नीना गुप्ता सुनहरी आंखों और हरे चेहरे के साथ गंजी चुडै़ल बनी हुई हैं. उनके लुक ने यजर्स को भी हैरान कर दिया है. वहीं वीडियो में नीना गुप्ता के अलावा शिवशक्ति सचदेव, इशिता मंगल और शक्ति सिधवानी भी दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: Filmfare OTT Awards 2024: रेड कार्पेट पर इन Celebs ने बिखेरा जलवा, जानें किसको मिला Best Actor-Actress का अवार्ड?
इस वीडियो में गंजी चुड़ैल का किरदार निभाने वाली नीना कहती है, थक गई हूं मीम बनाकर, अब तुम तीनो मुझे बेब बनाओंगे. मना करने पर नीना मजाकिया अंदाज में उनके सोशल मीडिया हैंडल को डिलीट करने की धमकी देती है. फिर तीनों गंजी चुड़ैल को जेन-जी चुड़ैल में बदलने में मदद करती है. फिर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे गंजी चुड़ैल को नया रूप दिया जा रहा है और कैस चुड़ैल के स्किन कलर के लिए कोई फाउंडेशन नहीं है.
इसके बाद नीना को तैयार किया जाता है. फिर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे गंजी चुड़ैल को हेयर स्पा मिलता है. इसके बाद उसका मेकओवर किया जाता है, जहां उसका स्मोकी लुक और चमकदार ड्रेस फ्लॉन्ट होती है. गंजी चुड़ैल फिर जेन जी चुड़ैल बन जाती है. वीडियो को कैप्शन दिया गया था, ‘वो कहते हैं परोसा और कोई टुकड़ा नहीं छोड़ा #GenZChudai.’ ,सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. सब नीना को देखकर शॉक्ड हो गए हैं.
नीना गुप्ता के करियर की बात करें तो नीना गुप्ता ने करियर में 3 नेशनल अवॉर्ड 1 फिल्मफेयर तो 2 फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्हें इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं और हर बार वह अपने अलग रोल से सबका दिल जीत लेती है. हाल में ही वह मलयालम वेब सीरीज 1000 बेबीज में नजर आए थीं. तो उससे पहले ऊंचाई, वध, पंचायत जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से उन्होंने छाप छोड़ी थी.
-भारत एक्सप्रेस
एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है.…
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय हेपेटाइटिस-बी को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम में…
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत कीमती पत्थरों के वैश्विक बाजारों में अपना प्रभुत्व…
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार दलित अधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता सुरेंद्र गाडलिंग की ओर…
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता कबीर शंकर बोस से संबंधित दो मामलों…
RuPay भारत का अपना पेमेंट नेटवर्क सिस्टम है. इसे 2012 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ…