Bharat Express

Filmfare OTT Awards 2024: रेड कार्पेट पर इन Celebs ने बिखेरा जलवा, जानें किसको मिला Best Actor-Actress का अवार्ड?

Filmfare OTT Awards 2024: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का 5वां संस्करण बीती रात मुंबई में 1 दिसंबर को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में ओटीटी कंटेंट, वेब सीरीज, फिल्में समेत अन्य एक्टर्स, डायरेक्टर्स, टेक्निकल टीम और स्टोरीटेलर्स को सम्मानित किया गया.

Filmfare OTT Awards 2024

Filmfare OTT Awards 2024

Filmfare OTT Awards 2024: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का 5वां संस्करण बीती रात मुंबई में 1 दिसंबर को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में ओटीटी कंटेंट, वेब सीरीज, फिल्में समेत अन्य एक्टर्स, डायरेक्टर्स, टेक्निकल टीम और स्टोरीटेलर्स को सम्मानित किया गया. वहीं इस इवेंट में करीना कपूर (Kareena Kapoor), विजय वर्मा (Vijay Verma), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सहित कई बड़े सितारे शामिल हुए. इस अवार्ड शो में 50 से अधिक कैटेगरीज में कलाकारों और क्नकिल क्रू को भी सम्मानित किया गया.

सबसे पहले संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार और इम्तियाज अली निर्देशित अमर सिंह चमकीला ने फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में कई अवार्ड्स अपने नाम किया है. इसके साथ ही अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को उनकी वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ड्रामा सीरीज की टॉप एक्ट्रेस का खिताब दिया गया. वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor Best Actress) ने वेब ओरिजिनल फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया. आइए आपको बताते हैं इस साल फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के किन-किन स्टार्स को सम्मानित किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

Filmfare OTT Awards 2024 Winners List

  • बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन
  • बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी  (काला पानी)
  • बेस्ट एक्टर, कॉमेडी सीरीज़: राजकुमार राव (बंदूकें और गुलाब)
  • बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज: गगन देव रियार (स्कैम 2003:द तेलगी स्टोरी )
  • बेस्ट एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरीज: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीज़न 4)
  • बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज: मनीषा कोइराला (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी सीरीज: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा सीरीज (मेल): आर. माधवन (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरीज: निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, ड्रामा सीरीज: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
  • बेस्ट ओरिजनल स्टोरी (वेब सीरीज): बिस्वपति सरकार (काला पानी)
  • कॉमेडी (वेब सीरीज/स्पेशल): मामला लीगल है
  • बेस्ट (नॉन-फिक्शन) ओरिजनल (सीरीज/स्पेशल): द हंट फॉर वीरप्पन
  • बेस्ट डायलॉग (वेब सीरीज): सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब)
  • बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले (वेब सीरीज): एजे निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
  • बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले (वेब सीरीज): किरण यज्ञोपवित, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 – द तेलगी स्टोरी)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (वेब सीरीज): सुदीप चटर्जी, महेश लिमये, ह्यूनस्टांग महापात्रा और रागुल हरिन धारू (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन (वेब सीरीज): सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट एडीटिंग (वेब सीरीज): द रेलवे मेन
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन (वेब सीरीज): रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब सीरीज): सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक (वेब सीरीज): संजय लीला भंसाली (हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार)
  • बेस्ट वीएफएक्स (वेब सीरीज): फिल्मगेट एबी और हाइव स्टूडियो (द रेलवे मेन)
  • बेस्ट साउंड डिज़ाइन (वेब सीरीज): संजय मौर्य और ऑलविन रेगो (काला पानी)
  • बेस्ट डेब्यू निर्देशक (वेब सीरीज़): शिव रवैल (द रेलवे मेन)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

फिल्म कैटेगरी

  • बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल फिल्म): अमर सिंह चमकिला
  • बेस्ट डायरेक्टर (वेब ओरिजिनल फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकिला)
  • बेस्ट एक्टर (वेब ओरिजिनल फिल्म): दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (वेब ओरिजिनल फिल्म): करीना कपूर खान (जाने जान)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, (वेब ओरिजिनल फिल्म): जयदीप अहलावत (महाराज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (वेब ओरिजिनल फिल्म): वामिका गब्बी (खुफिया)
  • बेस्ट डायलॉग (वेब ​​ओरिजनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट ओरिजनल स्टोरी (वेब ओरिजनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (वेब ​​ओरिजिनल फिल्म): सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकिला)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन (वेब ​​ओरिजिनल फिल्म): सुज़ैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज़)
  • बेस्ट एडिटिंग (वेब ओरीजनल फिल्म): आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ​ओरिजनल फिल्म): एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट साउंड डिज़ाइन (वेब ​​ओरिजिनल फ़िल्म): धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला)
  • बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजनल फिल्म): जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
  • बेस्ट म्यूजिक एल्बम (वेब ओरिजनल फिल्म): एआर रहमान (अमर सिंह चमकिला)
  • बेस्ट न्यूकमर डायरेक्टर (वेब ओरिजनल फिल्म): अर्जुन वरैन सिंह (खो गए हम कहां)
  • बेस्ट डेब्यू मेल (वेब ओरिजनल फिल्म): वेदांग रैना (द आर्चीज़)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

क्रिटिक्स कैटेगरी

  • बेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज): केके मेनन (बंबई मेरी जान)
  • बेस्ट एक्ट्रेस, (ड्रामा सीरीज): हुमा कुरैशी (महारानी S03)
  • बेस्ट एक्टर (फिल्म): जयदीप अहलावत (जाने जान)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म): अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)
  • बेस्ट सीरीज: गन्स एंड गुलाब्स
  • बेस्ट डायरेक्टर: मुंबई डायरीज सीजन 2
  • बेस्ट फिल्म: जाने जान

ये भी पढ़ें: आज शाम 4 बजे PM Modi देखेंगे ‘The Sabarmati Report’, साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी की घटना पर आधारित है फिल्म

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read