Glenn Maxwell Injury: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट का 36 वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने के संबंध में बताया जा रहा है कि गोल्फ कार्ट से बस तक आते समय उनका ग्रिप टूट गया और वो कार्ट से नीचे गिर गए. गिरने के चलते उन्हें हल्कि चोट आई है. फिलहाल वो सात से आठ दिनों तक मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. उनके इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की संभावना नहीं है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने मैक्सवेल के चोट को लेकर कहा कि, वह अच्छा कर रहा है, कुछ एक्सरसाइज भी शुरू करेगा. यह अच्छी बात हुई कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी, नहीं तो बहुत बेकार होता. जांच के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि वह वर्ल्ड कप में एक मैच मिस करेंगे.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन फॉर्म में हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया था. उन्होंने 40 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा था. मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मारक्रम का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था, जो मारक्रम ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में बनाया था.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक लीग मुकाबले में 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे दो मुकाबले में हार का सामना करना है. वहीं चार मैच में जीत मिली है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे आगे के मैच में जीत दर्ज करने होंगे. अभी ऑस्ट्रेलिया को लीग मुकाबले में तीन मैच और खेलने हैं.
ये भी पढ़ें- SL vs AFG: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिला था जीत का मंत्र, अफगानिस्तान के कप्तान ने किया खुलासा
-भारत एक्सप्रेस
पूरे भारत में छठ पर्व के लिए इस बार करीब 7,200 ट्रेनें चलाई जा रही…
आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) शनिवार को दिल्ली की…
यह क्षेत्र कभी अलगाववादी भावनाओं का केंद्र था और आतंकवादी इस क्षेत्र में खुलेआम घूमते…
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने अधिकारियों को वक्फ भूमि मुद्दों से संबंधित किसानों को भेजे…
मध्य प्रदेश में गोवर्धन पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा हैं. मुख्य…
Shahrukh Khan Birthday: 17 साल पहले, जब दिवाली के मौके पर आई एक फिल्म, साल…