ENG vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर समाप्त हो गया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट हो गई. बेन स्टोक्स ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक आउट हो गए. वहीं तीसरी ओवर में फखर जमान (1 रन) भी आउट हो गए. पाकिस्तान की ओर आगा सलमान ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान बाबर आजम दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बाबर ने 38 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (36 रन), हारिस रउफ (35 रन), साउद शकील (29 रन), शाहीन अफरीदी (25 रन), मोहम्मद वसीम जूनियर (16 रन), इफ्तिखार अहमद 3 रन और शादाब खान 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह पूरी टीम 244 रन पर ऑल आउट हो गई.
टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी चुनी. डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही लय में दिख रहे थे. 13 ओवर तक पाकिस्तान को विकेट के लिए तरसना पड़ा. 14वें ओवर में इंग्लैंड को 82 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. डेविड मलान 31 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर आउट हो गए. इंग्लैंड का दूसरा विकेट 19वें ओवर में गिरा. जॉनी बेयरस्टो (59 रन) बनाकर आउट हो गए. जो रूट (60 रन), बेन स्टोक्स (84 रन), कप्तान जोस बटलर (27 रन), हैरी ब्रूक (30 रन), डेविड विली (15 रन), मोईन अली (8 रन), क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह से इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 338 रन का टारगेट रखा.
डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस ऐटकिंसन, आदिल रशीद.
अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ.
ये भी पढ़ें- AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, मार्श ने खेली 177 रन की शानदार पारी
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
अमेरिका के व्यवसायी और गवाह ने दुबई में बायजू रवींद्रन के साथ अपनी मुलाकातों को…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…