World Cup: भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा है. जिसमें दस टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट में अब तक लीग मुकाबले में 32 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. आज इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे कि कौन सी टीम अब तक कितनी मैचों में जीत दर्ज की और कितनी मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही हम पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति के बारे में भी जानेंगे.
पॉइंट्स टेबल में इस समय साउथ अफ्रीका की टीम शीर्ष पर है. भारतीय टीम दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर है. पांचवें नंबर पर पाकिस्तान, छठे स्थान पर अफगानिस्तान, सातवें पर श्रीलंका, आठवें पर नीदरलैंड्स, नौवें पर बांग्लादेश और दसवें स्थान पर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम है. दस टीमों में से साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम सात-सात मैच खेल चुकी है. जबकि, अन्य छह टीमें 6-6 मुकाबले खेले हैं. जिन टीमों ने 6-6 मैच खेले हैं, उन्हें अभी तीन-तीन मुकाबले और खेलने हैं. वहीं सात-सात मैच खेलने वाली टीमों को दो-दो मैच और खेलने हैं.
साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत से ही लय में नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 6 मैच में उसे जीत मिली है. जबकि, एक मात्र मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने अब तक श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया है. फिलहाल सात मैच में 6 जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.
टीम इंडिया टूर्नामेंट के पहले मैच से जीत की रथ पर सवार है. भारतीय टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में उसे जीत मिली है. 12 अंकों के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अभी भारत को तीन मुकाबले श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने हैं. भारतीय टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम को मात दी है.
ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेली है, जिसमें उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं शुरुआत के दो मैच में उसे भारत और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत मिली है. कंगारू टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं. फिलहाल वो 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.
न्यूजीलैंड टीम अभी तक टूर्नामेंट में सात मैच खेली है. जिसमें से उसे चार मैच में जीत मिली है जबकि, तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड अभी आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड को अभी आगे दो मुकाबले और खेलने हैं. न्यूजीलैंड को भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली है.
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का अनावरण, इसी मैदान पर आखिरी बार इंटरनेशनल मैच में उतरे थे मास्टर ब्लास्टर
पाकिस्तान सात मुकाबले में चार मैच गंवाकर और तीन में जीत दर्ज कर पांचवें स्थान पर है. अफगानिस्तान 6 मुकाबले में तीन जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर है. श्रीलंका 6 मैच में चार हार और दो जीत के साथ सातवे स्थान पर है. नीदरलैंड्स की टीम 6 मैच में दो जीत और चार हार के साथ आठवें नंबर पर है. बांग्लादेश 7 मैच में एक जीत और 6 हार के साथ नौवें स्थान पर है. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 6 मैच में एक जीत और पांच हार के साथ आखिरी स्थान पर है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब देश पर विदेशी सत्ता…
Bollywood Blockbuster Film: आज हम आपको ऐसी एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं,…
Shani Margi 2024 in Aquarius: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव कुंभ राशि में मार्गी…
हुसैन दलवई ने आगे कहा, मामले की जांच कर रहे बलराज मधोक ने तीन महीने…
Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…