ICC World Cup 2023

World Cup 2023 PAK vs SL: पाकिस्तान का रिकॉर्ड रन चेज, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, शफीक-रिजवान ने जड़ा शतक

World Cup 2023 PAK vs SL: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया.

श्रीलंका ने बनाए 344 रन

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका आज अपना दूसरा मैच खेलने उतरी थी. पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी. अब दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट से हरा दिया. ओपनर बल्लेबाज कुसल परेला चार गेंद में बिना खाता खोले आउट हो गये. जबकि पथुम निंसंका 51 रन बनाकर आउट हुए हैं. वहीं कुसल मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रनों की पारी खेली. जबकि, सदीरा समराविक्रमा ने 89 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली.

श्रीलंका की ओर से धनंजया डी सिल्वा ने 34 गेंदों में 25 रन बनाए. इसके अलावा दसून शानका ने 18 गेंदों में 12 रन, दुनिथ वेल्लालगे 10 रन बनाए. इसके अलावा चरिथ असलंका और मथीशा पथीराना ने एक-एक रन बनाए. जबकि, कुसल परेरा और महेश तीक्षणा ने बिना रन बनाए आउट हो गये. पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने चार विकेट झटके, हारिस रउफ ने दो विकेट लिए. जबकि, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिए. 

पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक 12 रन बनाकर आउट हो गये. वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले. इसके अलावा बाबार आजम का बल्ला आज भी नहीं चला. वे 15 गेंद में दस रन बनाकर आउट हो गये. साउद शकील ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए. जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 121 गेंदों में नाबाद 131 रन और इफ्तिखार अहमद 10 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए. वहीं महेश तीक्षणा और मथीशा पथीराना ने एक-एक विकेट लिए.

दोनों टीम की ओर से लगे दो-दो शतक

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 50 ओवर में 344 रन बनाए. जिसमें कुसल मेंडिस ने 122 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं सदीरा समराविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने 113 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 121 गेंदों में नाबाद 131 रन बनाए. इस तरह से दोनों टीमों की ओर से दो-दो शतक लगे.

 

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Double Header: इंग्लैंड की बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जीत की तलाश में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी श्रीलंकाई टीम

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसंका, कुसल  परेरा,  कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिरानना.

Vikash Jha

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

4 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago