Bharat Express

World Cup 2023 Double Header: इंग्लैंड की बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जीत की तलाश में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी श्रीलंकाई टीम

वर्ल्ड कप 2023 में कल दो मैचे खेले जाएंगे. पहले मैच सुबह साढ़े दस बजे से इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश खेला जाएगा. जबकि, दोपहर दो बजे से दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम श्रीलंका खेला जाएगा.

ENG vs BAN And PAK vs Sl

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच

World Cup 2023 Double Header: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं. मंगलवार 9 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा.

सभी टीमें खेल चुकी है एक-एक मैच

सभी टीमें एक-एक मैच खेल चुकी है. इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार मिली थी. वहीं बांग्लादेश अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था. इधर श्रीलंका की टीम को पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि, पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में 81 रन से जीत दर्ज कर चुकी है.

कैसी है धर्मशाला और हैदराबाद की पिच

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होता है. ठंड के समय में हवा तेज चलने के कारण मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को विकेट मिलती है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित होती रही है. मैच के शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को मदद मिलती है. खेल जैसे आगे बढ़ता है, बल्लेबाजी भी बेहतर होती है. दोनों ही मैदान पर मौसम ठीक रहेगी. बारिश की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 NZ vs NED: न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 99 रनों से हराया, सेंटनर ने झटके 5 विकेट

पहली जीत तलाशने उतरेगी इंग्लैंड और श्रीलंका

धर्मशाला में इंग्लैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. सुबह साढ़े दस बजे से मैच खेला जाएगा. इस पिच पर पिछला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी. कल दूसरी बार बांग्लादेश की टीम इसी मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ेगी. इधर, हैदराबाद में अपनी पहली जीत तलाशने के लिए श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. श्रीलंका को पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों बड़े अंतर से हार मिली थी. वहीं पाकिस्तान की बात करें तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाक टीम ने नीदरलैंड को हरा चुका है. ऐसे में कल पाकिस्तान दूसरी बार इस मैदान पर उतरेगी.

Also Read