NZ vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. अब अफगानिस्तान के सामने 289 रनों की चुनौती है.
न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करने आए डेवोन कॉन्वे इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हो गये. वहीं रचिन रवींद्र 32 रनों की पारी खेली. डेरिल मिचेल एक रन बनाकर आउट हो गये. विल यंग, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग शुरुआत से अपने फॉर्म में दिखे. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. वो 64 गेंदों में 54 रन बनाकर अजमतुल्ला उमरजई की गेंद पर आउट हो गये. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
कप्तान टॉम लैथम ने 74 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले. जबकि, ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत पूरी टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने 289 का टारगेट रखा. वहीं अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी की बात करें तो पहली सफलता मुजीब उर रहमान ने दिलाई. उन्होंने एक मात्र सफलता हासिल की. इसके अलावा नवीन उल हक और अजमतुल्ला उमरजई ने दो-दो विकेट चटकाए और राशिद खान ने एक विकेट झटके.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में आज अपना चौथा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी है. न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले खेले गये अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं अफगानिस्तान को पिछले तीन मैच में से एक में जीत मिली है. जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- NZ vs AFG: चेन्नई में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की होगी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्ला उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…
आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…
Chhath Kharna Puja 2024 Mistakes: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत 5…
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व…
बिहार के लोगों के लिए खास महत्व रखने वाले यह पर्व चार दिनों तक मनाया…