देश

सुप्रीम कोर्ट पराली जलाने वालों पर राज्यों की कार्रवाई से निराश, कहा- सख्त आदेश जारी करेंगे

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पराली जलाने (Stubble Burning) से होने वाले वायु प्रदूषण के मामले में केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और पंजाब सरकार को एक बार फिर आड़े हाथ लिया है. कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ यूपी और राजस्थान से भी अनुपालन रिपोर्ट देने को कहा है. कोर्ट 4 नवंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि स्थितियों में सुधार नहीं आया और यह जारी रहा तो हम सख्त आदेश जारी करेंगे”. कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण से जुड़े मामले में अबतक कठोर फ़ैसला नहीं लिया गया है. पंजाब और हरियाणा सरकार सेलेक्टिव कार्रवाई कर रही है. कोर्ट ने एमिकस क्यूरी (Amicus curiae) अपराजिता सिंह से कहा हम अगली सुनवाई में सिर्फ दिल्ली प्रदूषण से संबंधित कुछ मुद्दों पर गौर करेंगे. जिनमें दिल्ली में परिवहन द्वारा उत्पन्न प्रदूषण, दिल्ली और पेरिफेरल इंडस्ट्रीज शामिल हैं. दिल्ली में भारी ट्रकों का प्रवेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में खुले में कूड़ा जलाया जाना जैसे मुद्दे शामिल होंगे.

हमने राज्यों को नोटिस जारी किया: केंद्र

केंद्र सरकार ने कहा कि हमने दोनों राज्यों हरियाणा और पंजाब के पर्यावरण सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने जवाब दाखिल किए है. इसपर जस्टिस ओका ने कहा कि यह परेशान करने वाली बात है. कानून आपको मुकदमा चलाने की अनुमति देता है. वह लगातार आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं आप सिर्फ नोटिस जारी कर रहे हैं. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने “CAQM” को इस बात के लिए फटकार लगाई है कि उसने पराली जलाने से रोकने में नाकाम अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई करने की बजाए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

10 हजार मामलों से घटाकर 400 किया: हरियाणा मुख्य सचिव

वहीं हरियाणा के मुख्य सचिव ने कोर्ट को बताया कि हम हर मामले में एफआईआर दर्ज करते हैं. हमने 10 हजार मामलों से घटाकर 400 पर ला दिया है. जिसपर जस्टिस ओका ने कहा कि यह सब बकवास चल रहा है. कोर्ट ने पूछा कि क्या आपके द्वारा कोई नीति बनाई गई है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता है. जिसपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसा नहीं है. ऐसे लोग हैं जो बार-बार अपराध करते हैं. केस घटाने के हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव के दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके जवाब से कोर्ट को विश्वास होना चाहिए.

केंद्र के चलते पराली जलाने वालों पर कार्रवाई नहीं हो सकती: पंजाब सरकार

पंजाब सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केंद्र के कमजोर कानूनों के चलते वो पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं कर सकती. जबकि हरियाणा सरकार की ओर से पेश वकील ने पराली जलाने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के हवाला दिया है. पंजाब सरकार ने अपने हलफनामे में जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974, वायु (प्रदूषण दायित्व बीमा अधिनियम, 1991 में भी इसी तरह के संशोधनों का हवाला दिया है. पंजाब सरकार ने कहा है कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए उन्हें आर्थिक मदद देनी होगी. हालांकि केंद्र सरकार ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पंजाब को फंड देने से इनकार कर दिया है. वही हरियाणा सरकार की ओर से दाखिल हलफनामा में कहा गया है कि किसानों और पंचायतों के लिए प्रोत्साहन योजनाओं का जिक्र किया है. इसके साथ ही पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज एफआईआर और उनके रिकॉर्ड में की गई रेड एंट्री ब्यौरा दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

BRICS Summit में बोले PM Modi- ‘हम बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं, युद्ध का नहीं’

BRICS Summit में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय महंगाई को रोकना... खाद्य,…

4 mins ago

नकली अदालत में जज बन कर दे रहा था फैसला, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि क्रिश्चियन ने भूमि विवादों…

8 mins ago

बिहार के बांका में दिव्यांग दंपति की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में सो रहे…

24 mins ago

IND vs NZ 2nd Test: पुणे में क्या 4 स्पिनरों के साथ उतरेगी Team India?

IND vs NZ 2nd Test: बेंगलुरु में हुई ग़लतियों से सबक़ लेते हुए भारतीय टीम की…

28 mins ago

ICC Test Rankings: Virat Kohli को पछाड़ आगे बढ़े Rishabh Pant, टॉप-20 में शामिल हुए रचिन रवींद्र

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने साथी…

47 mins ago

KL Rahul को पता होगा कि उन्हें बड़े रन बनाने हैं: Gautam Gambhir

Gautam Gambhir on KL Rahul: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की आठ विकेट की हार…

54 mins ago