Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल उनके खिलाफ देश भर के 181 कुलपतियों (VC) ने मोर्चा खोल दिया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हाल ही में राहुल गांधी ने कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद वह लगातार घिरते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि वाइस चांसलर्स (VC) की नियुक्ति योग्यता और अर्हता को दरकिनार कर कुछ संगठनों से संबंधों के आधार पर की जा रही है.
गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी लगातार चुनावी रैली को कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद कुलपतियों और अन्य वरिष्ठ शिक्षाविदों ने साझा बयान में इस आरोप का खंडन किया है और कहा कि कुलपतियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से योग्यता के आधार पर की जा रही है. ये भी कहा गया है कि कुलपति अपने कामकाज में संस्थाओं की मर्यादा और नैतिकता का ध्यान रखते हैं. ग्लोबल रैंकिंग के हिसाब से देखें तो भारतीय विश्वविद्यालयों में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है.
बता दें कि कुलपतियों और अन्य वरिष्ठ शिक्षाविदों के सामने आए साझा बयान में 181 कुलपतियों और शिक्षाविदों के हस्ताक्षर भी हैं. एनसीआईआरटी, नेशनल बुक ट्रस्ट, संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी, एआईसीटीई, यूजीसी आदि के प्रमुख के इस बयान पर हस्ताक्षर हैं.
इसी के साथ ही कुलपतियों ने एक लेटर भी लिखा है, जिसमें कहा है कि हम लोगों का एक पेशेवर अनुभव होता है और अकादमिक योग्यता भी होती है. चयन प्रक्रिया में भी इसका ध्यान रखा जाता है.
पत्र में कुलपतियों ने लिखा है कि हम मेरिटोक्रेसी पर यकीन रखते हैं. उच्च शिक्षा के लिए यही जरूरी है. इसी के साथ ही लेटर में किसी भी तरह की काल्पनिक बातें न करने की बात कही गई है. साथ ही कहा गया है कि बिना किसी तथ्य के भ्रम न फैलाएं. कुलपतियों ने राहुल गांधी पर उच्च शिक्षण संस्थानों को बदनाम करने का आरोप भी लगाया है. कुलपतियों ने ये भी कहा है कि ये सब वह राजनीति लाभ लेने के लिए कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…