देश

UP News: उत्तर प्रदेश के 76 ग्राम प्रधान लेंगे गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा, परिवार को भी ले जा सकेंगे साथ

UP News: इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 76 ग्राम प्रधानों को भी हिस्सा लेने का मौका मिला है. दरअसल राष्ट्रीय व मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से पिछले दो वर्षों में जो ग्राम प्रधान पुरस्कृत हुए हैं, उनमें से 76 ग्राम प्रधानों को इस बार 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे. इसी के साथ ही अगर महिला ग्राम प्रधान है तो वह अपने पति व अगर पुरुष ग्राम प्रधान है तो वह अपनी पत्नी के साथ परेड़ में शामिल हो सकता है. फिलहाल परेड में शामिल होने के लिए ग्राम प्रधानों के सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

इसके लिए पंचायती राज निदेशक राजकुमार ने सभी जिला पंचायती राज अधिकारियों को पत्र लिखकर ग्राम प्रधानों के नाम मांगे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली परेड के लिए देश की पंचायतों से जुड़े 500 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है. इसी तरह यूपी से भी 76 पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे. फिलहाल गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हीं ग्राम प्रधानों को जाने का मौका मिल रहा है, जिनको राष्ट्रीय व मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से पिछले दो वर्षों में पुरस्कृत किया गया है. इस सम्बंध में निदेशक पंचायती राज के स्तर से जिलों को भेजे गए पत्र में एक निश्चित प्रारूप में ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी अथवा पति की पूरी जानकारी, आधार व मोबाइल नंबर आदे के साथ मांगा गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस परेड में प्रधान अपने पति अथवा पत्नी के साथ हिस्सा ले सकेंगे. तो वहीं परेड में शामिल होने के लिए ग्राम प्रधानों को मिले राष्ट्रीय या मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार की जानकारी भी देनी होगी.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: कौन हैं अरुण योगीराज, जिनकी तराशी भगवान श्रीराम की मूर्ति होगी गर्भ गृह में स्थापित?

इनको दी जाएगी प्राथमिकता

बता दें कि निदेशक पंचायती राज के स्तर से जिलों को जो पत्र भेजा गया है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन प्रतिभागियों की सूची पहले प्राप्त हो जाएगी, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. इसी के साथ ही परेड में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के ठहरने, भोजन, यात्रा इत्यादि का व्यय राज्य स्तर से किया जाएगा. पंचायती राज मंत्रालय द्वारा यात्रा की अवधि 25 से 27 जनवरी (कार्यक्रम के एक दिन पूर्व व एक दिन बाद) तक निर्धारित की गई है. बता दें कि ग्राम प्रधानों को अपनी पत्नियों अथवा पति के साथ परेड में भाग लेंगे के लिए आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर ग्राम प्रधानों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. फिलहाल अभी सूची बनाई जा रही है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले ग्राम प्रधानों के सूची को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Archana Sharma

Recent Posts

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- “खोदते-खोदते एक दिन अपनी सरकार को ही खोद देंगे”

Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…

5 mins ago

बेंगलुरु हाईवे हादसा: CEO की फैमिली के 6 लोगों की मौत, Volvo Car की सेफ्टी पर उठे सवाल

राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…

21 mins ago

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक

पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…

30 mins ago

CBI ने जेएनसीएच न्हावा शेवा के पूर्व प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में आरोप पत्र दाखिल किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…

33 mins ago

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

59 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

1 hour ago