देश

Pilibhit: पीलीभीत में बवाल के बाद इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज निलंबित, 125 पर FIR दर्ज

Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दिन पहले कांवड़ियों और ताजिएदारों के आमने-सामने आने के बाद जो हंगामा-बवाल हुआ था, उसको लेकर इंस्पेक्टर जहानाबाद और शाही चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया गया है. इसी के साथ 125 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को लेकर ये कार्रवाई की गई है.

बता दें कि एक दिन पहले हुए इस बवाल में जब मामला उच्चाधिाकरियों और शासन तक पहुंचा तो जिले के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही थी और हुआ भी यही. एसपी ने इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रवीण कुमार और शाही चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह को सुरक्षा में घोर लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है. इसी के साथ पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को सौंप दी गई है. तो दूसरी ओर निलंबित किए गए चौकी इंचार्ज की तरफ से पहले ही 125 अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते वक्त ताजिए व कांवड़ यात्रा का कोई उल्लेख नहीं किया है.

तो वहीं एक दिन पूर्व जहानाबाद थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर खमरिया पुल के पास ताजिएदार और कांवड़िये आमने-सामने आ गए थे और मौके पर विवाद की स्थिति बन गई थी. इसके बाद यहां पर जमकर हंगामा- बवाल हुआ था. पथराव भी हुआ था, जिसमें सीओ सदर प्रतीक दहिया के साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे जबकि कई अधिकारियों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. कुल मिलाकर बरेली हाईवे पर करीब चार घंटे तक बवाल चला था. बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ.राकेश सिंह भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस टीम के साथ संदिग्ध ठिकानों पर दबिश डलवाकर कई अराजक तत्वों को हिरासत में लिया था. इस घटना को लेकर भी मामला शासन स्तर तक पहुंचा था और इसी के बाद पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

ये भी पढ़ें- “नरोत्तम मिश्रा को दीपिका पादुकोण के कपड़ों में दिलचस्पी जबकि…”, कन्हैया कुमार ने ‘शिवराज सरकार’ के मंत्री पर कसा तंज

रिपोर्ट में ये लिखी गई है बात

बता दें कि बवाल को लेकर शाही चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह की ओर से 125 अज्ञात पर धारा 147,148,323,283,336,353,427 के साथ ही आपराधिक काननू संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट में लिखा है कि, करीब सवा सात बजे वह गश्त पर थे और इसी दौरान वह गश्त करते हुए एक मिठाई की दुकान के पास से निकले तो दुकान के सामने ही कुछ व्यक्ति आपस में किसी बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे. इसको लेकर उनसे जब इसका कारण पूछा तो वह कुछ भी बताने के बजाए सड़क पर इधर-उधर से करीब 100-125 लोगों को बुला लाए और फिर बवाल करने लगे. इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई तो मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वो लोग शांत होने के बजाय पथराव करने लगे, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसी के साथ रिपोर्ट में सिपाही अमित, गौतम को भी चोटें आने की बात कही गई है. इसी के साथ हाईवे पर जाम लगने से अन्य़ लोगों को बाधा पहुंचने का भी जिक्र किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

7 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

7 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

9 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago