देश

नेताजी का पुराना वीडियो शेयर कर भावुक हुए अखिलेश, कहा- सब याद बनकर रह जाते हैं

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम ने अपने पिता मुलायम सिंह को याद करते हुए एक एक भावुक ट्वीट साझा किया. साथ ही उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो के जरिए अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह की पुरानी यादों को दिखाना चाहते है. इस वीडियो में नेताजी अपनी कुश्ती का एक दांव लगाते दिख रहे हैं.  आपको बता दें कि मुलायम सिंह कुश्ती भी करते थे. मुलायम सिंह यादव के कुश्ती के दांव की काफी चर्चा की जाती थी.

खास तौर पर कुश्ती के चरखा दांव काफी चर्चा में बनी रहती थी. अपने इस दांव को लेकर नेताजी काफी फेमस हैं. ऐसा माना जाता है कि नेताजी कुश्ती के इस दांव में सबको चित कर देते थे. इसी चरखा दांव का वीडियो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें नेताजी कैमरे के आगे चरखा दांव दिखाते नजर आ रहे हैं.

अखिलेश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मुलायम सिंह यादव पहले एक व्यक्ति को नीचे झुकाते हैं. इसके बाद उसको पीछे की तरफ से पलट देते हैं. ऐसा माना जाता है कि नेताजी ने इस दांव से कई पहलवानों को चित किया था. इस आप देश सकते है कि वहां मौजूद लोग नेताजी के इस दांव को देखकर काफी खुश दिख रहे हैं. वहीं नेताजी भी ये दांव दिखाने के बाद वीडियो में हंसते हुए दिख रहे हैं.

अखिलेश यादव ने अपने पिता की इस यादगार वीडियो को  ट्विटर वीडियो पर शेयर किया है. उन्होंने अपने भावुक करने वाले इस ट्वीट में लिखा एक संदेश भी लिखा है, “सब याद बनकर रह जाते हैं… जब समय का चरखा चलता है.” आपके बता दें कि नेताजी की सियासत के अलावा कुश्ती हमेशा से ही चर्चा में रही है. वहीं नेता जी ने सियासत में भी अपने दांव से कई दिग्गजों ने ढेर किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

चेहरे पर छप गए है पिंपल्स के निशान? आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, फूलों सी आएगी निखार

चेहरे पर कई कारणों से फुंसियां निकल जाती हैं. ऐसे में इन पिंपल्स को छुड़ाने…

58 mins ago

आखिर क्या होता है Vampire Facial, जिसको करवाने से तीन महिलाओं को हो गया HIV

Vampire Facial Side Effects: आइए जानते हैं कि आखिर ये वैम्पायर फेशियल कैसे होता है.…

1 hour ago

UP में ‘जय श्री राम’ लिखकर छात्रों ने पास की परीक्षा…इन क्रिकेटर्स के भी लिखे नाम, दो प्रोफेसर निलंबित

इस मामले के सम्बंध में छात्र नेता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कुलपति को एक…

2 hours ago

कांग्रेस ने इस राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर लगाया आरोप- ‘चुनावी मशीनरी को किया कब्जा ताकि मतदान प्रतिशत कम रहे’

Lok Sabha Election 2024: केरल में अत्यधिक राजनीतिक सरगर्मियों के बावजूद कल रात आठ बजे…

2 hours ago