देश

UP Politics: किसान आंदोलन के बीच नरेश टिकैत ने जयंत चौधरी को दी चेतावनी, बोले- बदलें फैसला, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

UP Politics: दिल्ली कूच को लेकर यूपी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है तो इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही रालोद के एनडीए में शामिल होने पर आपत्ति जताई है. इसी के साथ कहा है कि किसान आंदोलन को देखते हुए रालोद को एनडीए से अलग हो जाना चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इससे उनकी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कहते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पर तंज कसा है और कहा है कि जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने का जो फ़ैसला लिया वो ग़लत नहीं था, लेकिन जिस तरह से किसानों का आंदोलन चल रहा है उसे देखते हुए उन्हें इस गठबंधन से अपने हाथ पीछे खींच लेने चाहिए. मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि “जयंत चौधरी ने जो कदम उठाया वो तो सही था लेकिन, जिस तरह पंजाब वाला मामला हुआ है. अगर उसमें जयंत चौधरी की बीजेपी वाले कुछ मानें तो उन्हें इसका फैसला करवा देना चाहिए और अगर उनकी कोई बात नहीं मानता हैं तो फिर उन्हें अपना हाथ वहां से निकाल लेना चाहिए, नहीं तो फ़ायदे की जगह उन्हें इससे नुकसान ज्यादा हो जाएगा.” बता दें कि अपनी कुछ मांगों को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले भी नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेताया था और कहा था कि सरकार किसानों के मामलों में ज़िद्दी रवैया अपना रही है जो घातक साबित हो रहे हैं. तो दूसरी ओर उनके भाई राकेश टिकैत भी लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. उन्होने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में ये मामला ख़त्म नहीं हुआ तो वो किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-Gyanvapi Case: व्यासजी तहखाना मामले पर सुनवाई पूरी, जारी रहेगी पूजा, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

नहीं है ज्यादा तजुर्बा

इसी के साथ ही भाकियू नेता ने जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि “जयंत चौधरी को तजुर्बा ज़्यादा नहीं है, लेकिन ठीक है, वो किसान परिवार से हैं. चौधरी चरण सिंह जी के पोते हैं. किसान परिवारों की उन पर निगाह बनी हुई है कि वो ठीक से रहे. उनका ठीकठाक सम्मान होता रहे.”

ये हैं मांगें

न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई माँगों को लेकर किसान दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. संगठनों ने दिल्ली चलो का एलान किया है. इसी के बाद हज़ारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. तो इसी दौरान शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और किसानों के बीच ज़बरदस्त टकराव जारी है. किसानों को रोकने के लिए जवानों की ओर से आंसू गैस के गोले तक दागे गए हैं. इस टकराव में दोनों तरफ़ से कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

5 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

5 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

7 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

8 hours ago