Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस साल महा शिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का मां पार्वती के साथ विवाह हुआ था. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखकर शिवजी की पूजा और रुद्राभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा मान्यता यह भी है अगर कुंवारी कन्याएं इस दिन विधि-विधान से व्रत रखती हैं तो उन्हें मन वांछित वर (जीवनसाथी) की प्राप्ति होती है. इस साल महाशिवरात्रि कब है? पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है? जानिए.
पंचांग के अनुसार, इस साल महा शिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को पड़ रही है. निशिता काल की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 25 मिनट से लेकर 1 बजकर 13 मिनट तक है. महा शिवरात्रि व्रत के पारण का समय 9 मार्च को सुबह 6.51 बजे से शाम 3.48 बजे तक है. चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च को रात 9 बजकर 57 मिनट से होगी. जबकि चतुर्दशी तिथि की समाप्ति 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगी.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन चंद्रमा सूर्य के करीब रहता है. इसी समय चंद्रमा का सूर्य के साथ मिलन होता है. ज्योतिष में चंद्रमा को जीवन का कारक माना गया है. जबकि सूर्य को शिव का रूप माना जाता है. ऐसे में इस इस दिन शिवजी की पूजा करने से मनोकामना की पूर्ति होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन शिवजी और पार्वती एक दूजे के हुए थे. इसलिए इस दिन को शिव-विवाहोत्सव के तौर पर भी मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: 4 दिन बाद खुशहाल और मालामाल होंगी ये राशियां, बुधादित्य योग पलटेगा किस्मत
यह भी पढ़ें: माघ पूर्णिमा के दिन करें 3 उपाय, धन-दौलत से भर जाएगा भंडार, नोट करें सही डेट और पूजा विधि
-भारत एक्सप्रेस
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…