देश

झामुमो की दूसरी सूची जारी होते ही पार्टी में मचा घमासान, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा की दूसरी सूची जारी होते ही पार्टी में घमासान मच गया है. यह घमासान राजमहल और सिंहभूम सीट के प्रत्याशियों को लेकर है. पहले से बगावती तेवर में चल रहे रहे बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में रहते बिना इस्तीफा दिए राजमहल से निर्दलीय चुनाव लडूंगा क्योंकि मुझे गुरुजी के संघर्ष की पार्टी को बचाना है. हां अगर पार्टी चाहे तो मुझे निकाल दे मगर मैं झामुमो नहीं छोड़ूंगा. आज बुधवार को रांची में विधायक आवास में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में लोबिन ने ये बातें कही.

कल्पना के उत्तराधिकारी बनने पर भी उठाए सवाल

लोबिन हेंब्रम ने सोरेन परिवार के खिलाफ जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दुर्गा सोरेन के निधन के बाद उनके छोटे भाई हेमंत सोरेन को उत्तराधिकारी बनाया गया, उसी प्रकार हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद बंसत सोरेन को उत्तराधिकार मिलना चाहिए था. आखिर कल्पना को किसने उत्तराधिकारी बनाया. लोबीन ने सवाल उठाया कि आखिरकार पार्टी और परिवार में चल क्या रहा है. कौन लोग पार्टी और परिवार चला रहे हैं. यह बड़ा मुद्दा है.

सीता को मंत्री बनाना चाहिए था

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि दुर्गा सोरेन के निधन के बाद भले ही उन्हें उनकी सीट से तीन बार टिकट देकर विधायक बनाया गया. मगर क्या बड़ी बहू होने के नाते उन्हें सरकार, परिवार और संगठन में उचित जगह नहीं मिलनी चाहिए थी. अगर उन्हें मंत्री बना दिया जाता तो क्या हो जाता? कहीं न कहीं खुद को उपेक्षित महसूस किया और पार्टी छोड़ दी .

पिंटू और पंकज मिश्रा पर नकेल क्यों नहीं लगा

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जिन लोगों के कारण आज हेमंत सोरेन जेल गए हैं. उनके खिलाफ हमारे विधायक और पार्टी संगठन गोलबंद क्यों नहीं हुए. अभिषेक प्रसाद पिंटू और पंकज मिश्रा नाक के नीचे गलत कर रहे थे, गलत सलाह दे रहे थे तो पार्टी संगठन और विधायकों ने क्यों संज्ञान नहीं लिया. इन लोगों ने परिवार और संगठन को बर्बाद कर दिया. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि 2019 के चुनाव में जो वादा और घोषणा पत्र पार्टी ने तैयार किया. हेमंत सोरेन जब प्रचार कर रहे थे, पार्टी के एजेंडे के तहत, तो मैं उनके साथ मंच शेयर करता था. मगर सरकार गठन और हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुए चार साल बीत जाने के बाद भी एक भी घोषण पत्र पर अमल नहीं हुआ. ना 1932 आधारित स्थानीय-नियोजन नीति बनी, न पी-पेसा एक्ट लागू हुआ, न समता जजमेंट की अनुशंसा लागू हुआ, न जल, जंगल और जमीन को बचाया गया. जमीन और नौकरी बाहरी लूट रहे हैं. जितने भी वैंकेसी और नौकरी दिए जा रहे हैं उसमें अधिकांश बाहरी हैं. क्या इसलिए ही झारखंड बना. क्या इसलिए ही झामुमो ने अपना घोषणा पत्र तैयार किया था.

विजय हांसदा सांसद नहीं, व्यापारी

लोबिन हेंब्रम ने कहा कि विजय हांसदा को दो बार पार्टी ने सांसद बनाया. मगर पूरे क्षेत्र में उनका जबरदस्त विरोध है. हर कोई उन्हें बदलने की मांग कर रहा है. यहां तक कि सहयोगी जिला कांग्रेस के लोग भी नहीं चाहते हैं कि उन्हें फिर से टिकट मिले. वह सांसद बनने के बाद क्षेत्र में काम कम, अपना व्यापार अधिक किया. व्यापारी बन गया है. मेरे ऊपर राजमहल की जतना का दबाव है इसलिए पार्टी और राजमहल की जनता को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतरूंगा. मैं किसी पार्टी से नहींं, निर्दलीय उतरूंगा. हां अगर झापा चाहे तो बाहर से समर्थन दे सकती है.

इसे भी पढ़ें: क्या है Patanjali भ्रामक विज्ञापन मामला, जिसे लेकर Supreme Court की फटकार के बाद Ramdev को माफी मांगनी पड़ी

जोबा को बदलने के लिए अल्टीमेटम

इधर सिंहभूम सीट से जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाए जाने पर कोल्हान में भी विरोध के स्वर उभर गए हैं. झामुमो नेता दमोदर सिंकू और संध्या सिंह खुटियां के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिला. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि जल्द से जल्द जोबा मांझी को बदलकर हो समाज के व्यक्ति को सिंहभूम से प्रत्याशी बनाया जाए नहीं तो हो समाज के लोग गोलबंद होना शुरू हो गए हैं जिसका खमियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. साफ तौर पर सीएम से कहा कि जोबा नहीं चलेगी, कोल्हान से हो समुदाय का ही प्रत्याशी चाहिए ताकि गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो सके. सिंकू ने बताया कि वे लोग कल्पना सोरेन से भी मिलेंगे और जोबा को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

मधुकर आनंद, ब्यूरो चीफ़, भारत एक्सप्रेस, रांची

Recent Posts

देश की राजनीति के सबसे बड़े कोढ़ हैं राहुल गांधी, वो सियासत को सिर्फ मनोरंजन समझते हैं: मंत्री गिरिराज सिंह

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर…

51 mins ago

19 जुलाई तक इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले! लक्ष्मी नारायण योग बदलकर रख देगा सबकुछ

Lakshmi Narayan Yog: कर्क राशि में धन के कारक शुक्र और बुध के मिलने से…

1 hour ago

दुनिया में पहली बार इस्तेमाल होने जा रहा है Death Capsule; 30 सेकेंड में बिना दर्द के हो जाएगी मौत

इस देश में मरने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के सामने ये शर्त भी रखी…

2 hours ago

Sawan 2024: 72 साल बाद सावन में बनने जा रहा दुर्लभ संयोग, इस विधि से करेंगे शिवजी की पूजा तो होगा लाभ

Sawan 2024 Special Coincidence: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन में 72 साल बाद…

2 hours ago

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मारे गए 6 आतंकी, 2 जवान शहीद, राजौरी में आर्मी कैंप पर हमला

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में शनिवार (6 जुलाई) दोपहर में मुठभेड़ शुरू…

2 hours ago